जुलूस निकाल मनाया ईद-ए-मिलाद-उन-नबीतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मुसलिम समुदाय के महिला,बच्चे, नौजवान एवं बुढ़ों ने खुशी का इजहार कर व गुरुवार को जुलूस निकाल कर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया. इस अवसर पर संथाली मुहल्ला के गोसिया टोला अंजुमन कमेटी ,टावाघाट मुसलिम टोला कमेटी , घाघी कमेटी, ,कुंजीसार कमेटी आदि सहित सैकडों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग बाजे व जुलूस के साथ गंगटी मैदान पहुंचे. यहां पैगंबर हजरत मौहम्मद को याद किया. साथ ही उपस्थित कई लोगों ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर पैगंबर हजरत मौहम्मद के बारे में चर्चा की. लोगों ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद पूरी दुनिया के रहनुमा बनकर आये और समस्त मानव जाति को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद सभी लोग बाजे के साथ जुलूस में शामिल हो गयो. जुलूस जसीडीह सिनेमाहॉल रोड, जसीडीह बाजार, चकाई मोड़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस अवसर पर मोहम्मद निसार, मो मेहवाल, मो कयम, मो इंतीयाज, मो सहबाज हाफीज कारी, मो जुली, मो ताज, मो तयैब, मो कमरूद्दीन,मो मुबारक, मो समीम, मो आजाद आदि थे.
BREAKING NEWS
????? ????? ????? ??-?-?????-??-???
जुलूस निकाल मनाया ईद-ए-मिलाद-उन-नबीतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मुसलिम समुदाय के महिला,बच्चे, नौजवान एवं बुढ़ों ने खुशी का इजहार कर व गुरुवार को जुलूस निकाल कर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया. इस अवसर पर संथाली मुहल्ला के गोसिया टोला अंजुमन कमेटी ,टावाघाट मुसलिम टोला कमेटी , घाघी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement