60 बकायेदार पर प्राथमिकी का आदेशफ्लैग :::::::को-ऑपरेटिव बैंक को नहीं चुकाया सात करोड़ – 35 पैक्स अध्यक्ष व शेष अन्य लोगों का नाम शामिलसंवाददाता, देवघर वित्तीय वर्ष 2011-12 में को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट के तहत ऋण लेकर कर्ज नहीं चुकाने वाले 60 बकायेदारों पर प्राथमिकी का आदेश डीसी अरवा राजकमल ने दिया है. बकायेदारों में 35 पैक्स अध्यक्ष व शेष अन्य लोग हैं. अन्य लोगों में वैसे लोग हैं जिन्होंने बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया है. डीसी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार को सभी बकायेदारों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद के कार्यकाल में पैक्स अध्यक्षों ने को-ऑपरेटिव बैंक से पैक्स के नाम से व्यक्तिगत ऋण लिया. इसके साथ ही लगभग 25 लोगों ने भी को-ऑपरेटिव बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया. ऋण की कुल राशि करीब सात करोड़ रुपये है. कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद ऋण की राशि नहीं लौटायी गयी. करीब एक सप्ताह पहले डीसी ने इस मामले में प्राथमिकी का आदेश दिया है.——- वित्तीय वर्ष 2011-12 में को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट के तहत ऋण लेकर कर्ज नहीं चुकाने वाले लगभग 60 बकायेदारों पर प्राथमिकी का आदेश हुआ है. अब तक सोनारायठाढ़ी थाने में सात पर प्राथमिकी हो चुकी है. शेष पर दो-तीन दिनों में प्राथमिकी शाखा प्रबंधक करायेंगे. बकाये की कुल राशि लगभग सात करोड़ है. – सुशील कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, देवघर ——-बॉक्स मेंसोनारायठाढ़ी : सात पैक्स के चेयरमैन पर प्राथमिकीसोनारायठाढ़ी. बैंक से कर्ज लेकर भी अदा नहीं करने पर प्रखंड के सात पैक्सों के चेयरमैन पर मामला दर्ज किया गया है. सोनारायठाढ़ी थाना में को-ऑपरेटिव बैंक सारवां के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार झा के बयान पर नकटी, बिंझा, तिलकपुर, सबैजोर, सोनारायठाढ़ी, दोंदिया व मधुबन पैक्स के चेयरमैन के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. नकटी पैक्स के चेयरमैन असगर अंसारी पर 2,56,950 रुपया, बिंझा पैक्स के चेयरमैन सुभाष राय पर 3,69,655 रुपया, तिलकपुर पैक्स के चेयरमैन लाडु महतो पर 3,81,708 रुपया, सबैजोर पैक्स के चेयरमैन गुलाबी सिंह पर 2,55,709 रुपया, सोनारायठाढ़ी पैक्स के चेयरमैन हसमत अंसारी पर 2,10,473 रुपया, दोंदिया पैक्स के चेयरमैन कामेश्वर साह पर 3,49,510 रुपया व मधुबन पैक्स के चेयरमैन दामोदर सिंह पर 8,31,485 रुपया का कर्ज लेकर अदा नहीं करने का आरोप है.
60 ???????? ?? ????????? ?? ????
60 बकायेदार पर प्राथमिकी का आदेशफ्लैग :::::::को-ऑपरेटिव बैंक को नहीं चुकाया सात करोड़ – 35 पैक्स अध्यक्ष व शेष अन्य लोगों का नाम शामिलसंवाददाता, देवघर वित्तीय वर्ष 2011-12 में को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट के तहत ऋण लेकर कर्ज नहीं चुकाने वाले 60 बकायेदारों पर प्राथमिकी का आदेश डीसी अरवा राजकमल ने दिया है. बकायेदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement