30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ???????????? ??? ?? ?????

चितरा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन चितरा. चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत का समापन पूर्णाहूति के साथ गुरुवार को हो गया. वृन्दावनधाम से आये श्रद्धेय रामलोचन शर्मा ने कहा कि मानव को धर्म और कर्म पर विश्वास रखना चाहिए. तभी उसका जीवन सफल होता है. अपने […]

चितरा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन चितरा. चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत का समापन पूर्णाहूति के साथ गुरुवार को हो गया. वृन्दावनधाम से आये श्रद्धेय रामलोचन शर्मा ने कहा कि मानव को धर्म और कर्म पर विश्वास रखना चाहिए. तभी उसका जीवन सफल होता है. अपने धर्म से कभी डगमगना नहीं चाहिए. उन्होने कहा कि एक ओर रामायण जीवन जीने की कला से अवगत कराता है वहीं दूसरी ओर महाभारत मानव को मुक्ति का मार्ग दिखाता है. सभी मानव को दोनों ग्रंथों का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. जहां भी कहीं सत्संग का आयोजन हो वहां पहुंच कर सत्संग का लाभ लेना चाहिए. उन्होने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की अटूट दोस्ती का बखान किया. गुरूवार की रात श्रीमद्भागवत कथा की पुर्णाहुति की गई. इस अवसर पर मनोज कुमार महतो, सर्वेश्वर पाण्डेय, आरसीएमएस नेता वीरेन्द्र कुमार भोक्ता, अरुण पाण्डेय, जयंत राय, त्रिलोचन राय, चंदन महतो, मानिक महतो, राजकमल भोक्ता, अनिरूद्ध यादव, कैलाश भोक्ता, दिलीप भोक्ता आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें