देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिसंबर को सोनारायठाढ़ी आ रहे हैं. वे यहां विद्युत सब-ग्रिड का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा करहरा, जनकपुर जोरिया पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री सोरेन दोपहर 12.35 बजे हेलीकॉप्टर से दुमका से सोनारायठाढ़ी पहुंचेंगे. 1.10 बजे करहरा-जनकपुर जोरिया पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद 1.25 बजे सोनारायठाढ़ी में विद्युत सब ग्रिड का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के बाद सोनारायठाढ़ी में ही आमसभा को संबोधित करेंगे. 3.45 बजे सोनारायठाढ़ी से रांची रवाना हो जायेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की मॉनिटरिंग जरमुंडी विधायक हरिनारायण राय कर रहे हैं. बताया जाता है कि विधायक श्री राय के आग्रह पर ही मुख्यमंत्री सोनारायठाढ़ी आ रहे हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि श्री राय उसी दिन झामुमो में शामिल भी हो सकते हैं.