देवघर: नगर थानांतर्गत सिंघवा, महेशमारा गांव में जिंदगी से तंग आकर एक 40 वर्षीय अधेड़ रिक्शा चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह सहित थाना प्रभारी बिरजु गंझू व अन्य सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक कमल महथा के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार कमल ने घर के छप्पर में लगे बांस के सहारे खटिया की रस्सी से फांसी लगा कर जान दी है. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसे चार पुत्री है. एक की शादी कर ली है, बाकी तीनों पुत्री छोटी है. अक्सर पति उसे व बच्चियों के साथ मारपीट करते थे. शराब पीकर घर आते थे. घर से कई बार पति ने उसे निकाल भी दिया था. इस संबंध में कई बार थाने में भी उसने सूचना दी थी. थाने से समझा कर उस वक्त दोनों के बीच सुलह भी कराया गया था. घटना के पूर्व रात्रि में करीब 10 बजे वह पति को खाना देने लगी तो उन्होंने नहीं खाया. गाली-गलौज करने लगे. वहीं कपड़ा लेकर बाहर निकल गये.
बच्चों के साथ वे रात को सो गयी. सुबह जगी तो देखा कि घर के बाहर छप्पर में लगे बांस के सहारे पति की लाश लटक रहा है. उर्मिला का दावा है कि शराब के नशे में ही कमल ने जान दी है. इस संबंध में नगर थाना में यूडी कांड अंकित कराया गया है. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने मृतक की लाश परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.