मधुपुर: थाना क्षेत्र के गडिया गांव की नाबालिग छात्रा को उसे टय़ूशन पढ़ाने वाला शिक्षक लेकर फरार हो गया. इस संबंध में छात्रा के पिता ने मधुपुर थाना में शिक्षक विक्रम शर्मा के खिलाफ अपनी बेटी का बहला-फुसला अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही बताया है कि शिक्षक ने उनकी पुत्री के माध्यम से घर से करीब 90 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गया है.
वहीं छात्रा को भगाने में गांव के चार लोगों पर सहयोग का आरोप भी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक विक्रम शर्मा गांव में ही 14 वर्षीय छात्रा को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद गुरुवार को छात्रा को गांव से बाइक पर लेकर फरार शिक्षक फरार हो गया.
इस घटना ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. छात्रा गांव के ही मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. विक्रम प्रत्येक दिन उसे ट्यूशन पढ़ाने घर आया करता था. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि शिक्षक ने उनकी पुत्री के माध्यम से घर से सोने की दो जोड़ी कान की बाली, सोने की चेन, चांदी का पायल, मठिया, 15 हजार नगद समेत करीब 90 हजार मूल्य का सामान लेकर फरार हो गया है. साथ ही भागने के क्रम में प्रयोग किये गये बाइक को पथलचपटी के अंकित आनंद के घर से पाये जाने की बात कही गयी है. इस संबध में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए नाबालिग की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.