देवघर: देवघर नगर निगम का गठन हुए करीब साढ़े तीन वर्ष हो गया है. लेकिन, अबतक देवघर नगर निगम के पास अपना कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं है. इधर-उधर कूड़ा-कचरा फेंके जाने पर हमेशा स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता है.
लोगों के विरोध से तंग आकर देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने पिछले तीन दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों से कूड़ा-कचरा का उठाव बंद कर दिया है.
कूड़ा उठाव के अभाव में नगर निगम क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन शहरी क्षेत्र से औसतन 55 से 60 ट्रैक्टर कूड़ा-कचरा का उठाव होता है. ऐसे में तीन दिनों का बैकलॉग करीब 180 ट्रैक्टर से अधिक हो गया है. अगर यही हालात रहा तो आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र के लोगों को महामारी से भी जूझना पड़ सकता है. इधर, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अन्य जगहों पर नाले की सफाई कार्यो में लगाया गया है.