देवघर: देवीपुर के अमडीहा गांव में जो हटिया शेड बन रहा है, उसमें किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है. यह जमीन सरकारी घोषित है. उक्त जानकारी हटिया शेड का काम करवा रहे संवेदक मनोज कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि खुली निविदा से हटिया शेड निर्माण का टेंडर निकाला गया है.
गांव के 16 आना रैयत ने इस जमीन के बाबत केस किया और एसडीओ ने निर्णय दिया कि उक्त जमीन पर कब्जा अवैध है और यह सरकारी जमीन है. जिस डीड को दिखाकर जनार्दन वर्मा अपना दावा जता रहे हैं. एसडीओ ने इसे कैंसिल कर दिया है. बावजूद अवैध रूप से जमीन पर दावा जता कर कुछ लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. संवेदक श्री सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस बात की पुष्टि करते हुए अमडीहा पंचायत की मुखिया सुष्मिता चौहान ने कहा कि अमडीहा में जहां हटिया शेड का निर्माण हो रहा है, वहां 90 के दशक तक लगता रहा है. जिसका राजस्व वसूली मधुपुर सीओ द्वारा किया जाता रहा है. ग्रामीण सभी इस शेड निर्माण के पक्ष में हैं. लेकिन कुछ दबंग तत्व इस विकास कार्य का विरोध कर रहे हैं. काम बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.