विदेशी भी कर रहे हैं महामृत्युंजय जाप – रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव संवाददाता, रिखियापीठ स्वामी सत्यानंदजी के जन्मोत्सव पर रिखियापीठ में आयोजित योग पूर्णिमा उत्सव में महामृत्युंजय यज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ है. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन कुंड में आहुति दी. काशी के पंडितों के साथ इस महामृत्युंजय मंत्र को विदेशी भक्त दोहरा रहे हैं. विदेशी नियमबद्ध महामृत्युंजय मंत्र का पाठ कर रहे हैं व स्वाहा- स्वाहा कर सांकेतिक आहुति दे रहे हैं. यज्ञ के दूसरे दिन भी पंडितों ने गुरू पूजा व रुद्राभिषेक किया. अनुष्ठान में ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. स्वामी सत्यानंदजी योगावतार थे : स्वामी निरंजनानंद स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि परमहंस स्वामी सत्यानंदजी ने योग को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलायी. स्वामी सत्यानंदजी योगावतार के रूप में धरती पर आये थे. योग को उन्होंने घर-घर पहुंचाया. आज योग लोगों की जीवनशैली बन गयी है. स्वामीजी ने योग में नया आयाम जोड़कर भक्ति योग को बढ़ावा दिया. इस योगीराज के सेवा, प्रेमव दान के संकल्पों को रिखियापीठ से पूरा किया जा रहा है. स्वामी सत्यानंदजी के ईष्टदेव भगवान शिव थे, इसलिए गुरुजी के जन्मोत्सव पर भगवान शिव की आराधना की जा रही है.
?????? ?? ?? ??? ??? ???????????? ???
विदेशी भी कर रहे हैं महामृत्युंजय जाप – रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव संवाददाता, रिखियापीठ स्वामी सत्यानंदजी के जन्मोत्सव पर रिखियापीठ में आयोजित योग पूर्णिमा उत्सव में महामृत्युंजय यज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ है. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन कुंड में आहुति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement