18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ??????? ?????? ?????? ????????, ????? ?????

बरमसिया के ग्रामीण पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, जताया विरोधगांव के एक भी परिवार काे नहीं मिला राशन कार्डफोटो- राशन कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुॅचे ग्रामीणसारठ. प्रखंड के फुलचुवां पंचायत के बरमसिया गांव में 30 परिवार राशन कार्ड से वंचित रह गये हैं. राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली केंद्र […]

बरमसिया के ग्रामीण पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, जताया विरोधगांव के एक भी परिवार काे नहीं मिला राशन कार्डफोटो- राशन कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुॅचे ग्रामीणसारठ. प्रखंड के फुलचुवां पंचायत के बरमसिया गांव में 30 परिवार राशन कार्ड से वंचित रह गये हैं. राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली केंद्र में सुविधाएं नहीं मिल रही है. बरमसिया के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह को शिकायत पत्र सौंपा व राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के किसी परिवार को राशन कार्ड नहीं मिला है. यहां तक कि आधार कार्ड भी संग्रह नहीं किया गया है. कृषि मंत्री ने बीडीओ को राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. शिकायत पत्र पर मुख्य रूप से मोहन सोरेन, कामेश्वर सोरेन, शिवलाल सोरेन, नंदलाल सोरेन, मोती लाल सोरेन, सोनेलाल सोरेन, हराधन सोरेन, परमेश्वर सोरेन समेत 70 परिवारों के हस्ताक्षर हैं. बरदही के ग्रामीण भी पहुंचे प्रखंड कार्यालय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया. प्रखंड के पथरडडा पंचायत के बरदही गांव के बंसत दास, बैजनाथ मेहरा, भूपत मेहरा, कामेश्वर दास, लखन मेहरा,चोरमारा गांव के मथुरा महतो, पप्पू महतो, मुकेश यादव ने बताया कि गांव के कई परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है. जिस कारण डीलर चावल नहीं दे रहा है. बेलवरना के ग्रामीणों ने डीलर का किया विरोधसारठ. प्रखंड के झीलुवा पंचायत के बेलवरना गांव के ग्रामीण रामजीवन पंडित, अनिल पंडित, सुधीर पंडित, सचिन पंडित, रघुवीर पंडित, अरूप पंडित, रूबेन चंदन पंडित, बासकी पंडित, मीरा देवी, जयंती कुमारी आदि ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायत पत्र देते हुए डीलर द्वारा प्रति राशन कार्ड पर दो लीटर किरासन तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्धारित दर से अधिक लेने का आरोप लगाया है. चावल प्रति किलो पचास ग्राम कम वितरण करने की भी शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें