17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमयू. सिंडिकेट व सीनेट में जल्द होगा पेश, 950 करोड़ का होगा विश्वविद्यालय का बजट

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जो प्रस्तावित बजट की रुपरेखा तैयार की है, वह लगभग 950 करोड़ रुपये का होगा. बजट के मसौदे पर वित्त समिति की हुई बैठक में यह चरचा की गयी. सोमवार को हुए विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति के आवास में हुई. बजट में योजना […]

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जो प्रस्तावित बजट की रुपरेखा तैयार की है, वह लगभग 950 करोड़ रुपये का होगा. बजट के मसौदे पर वित्त समिति की हुई बैठक में यह चरचा की गयी. सोमवार को हुए विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति के आवास में हुई.
बजट में योजना एवं गैर योजना मद की है. योजना मद में विकास कार्य एवं गैर योजना मद में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन, पेंशन, बकाया भुगतान, टीए, डीए सहित अन्य भुगतान शामिल है. इस प्रस्तावितबजट को पहले सिंडिकेट, फिर सिनेट की बैठक में अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. बैठक में प्रत्येक कॉलेजों के छात्रावासों में लाईब्रेरी निर्माण करवाने, पुस्तकालयों में यूजी एवं पीजी स्तर के पाठ्यपुस्तक की उपलब्धत२ा सुनिश्चित कराने, आदेशपाल मानवीर सिंह थापा के मूल वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया.
वित्त समिति ने छुट्टी अवधि में जलपान भत्ता भुगतान नहीं करने, परीक्षा के लिए 2 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई पुराने दर पर करवाने, बीएसके कॉलेज बड़हरवा के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का पंचम वेतन भुगतान एक माह के अंदर करने का निर्णय लिया.

वहीं संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों मानदेय बढ़ोतरी सरकार के पत्र के आलोक में 31 जनवरी तक निश्चित रूप से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रोवीसी डा सत्यनारायण मुंडा,कुलसचिव डा पीके घोष, प्रोक्टर डा शमशादुल्लाह, एफओ डा काशीनाथ झा, डा एस एन मिश्रा एवं डा नवीन कुमार सिंह, डीएसडब्लू डा विनोद कुमार झा, विकास पदाधिकारी प्रो सुजीत सोरेन एवं सहायक कुलसचिव परीक्षा राजकुमार झा मुख्य रुप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें