डीइओ ने कहा कि जल्द ही उपायुक्त की अध्यक्षता में लीड बैंक के अधिकारी व आधार कार्ड बनाने वाले नोडल एजेंसी के साथ बैठक कर समीक्षा की जायेगी. योजना के तहत जिले के 963 छात्रों को साइकिल की राशि दी जानी है. अबतक 477 छात्रों का बैंक एकाउंट उपलब्ध कराया गया है.
उपलब्ध कराये गये बैंक एकाउंट में साइकिल की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. शेष छात्रों का बैंक खाता संख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंडों के पदाधिकारियों को दिया गया है. बैठक में सभी प्रखंडों के बीइइओ, डीपीओ आदि उपस्थित थे.