अदालत ने उनके अधिवक्ता के आवेदन को स्वीकृत करते हुए अगली तिथि को उपस्थित होने के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी है. यह मामला लोकसभा चुनाव के दौरान मोहनपुर हाट में उत्तेजक भाषण देने से संबंधित है. मोहनपुर के तत्कालीन बीडीओ सह सहायक चुनाव प्रभारी के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 69/14 दर्ज हुआ जिसमें गिरिराज सिंह को आरोपित बनाया गया है.
अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें न्यायालय ने संज्ञान लिया और हाजिर होने का आदेश दिया. इसके लिए सम्मन जारी किया है.