देवघर: धनबाद जिले के टुंडी थाने की पुलिस गुरुवार को छापेमारी के लिये देवघर पहुंची. टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सूर्या के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की छापेमारी टीम यहां आयी थी.
जानकारी के अनुसार टुंडी थाने की छापेमारी टीम हत्या आरोपित की संपत्ति कुर्क करने पहुंची थी. नगर थाने के एएसआइ अरविंद कुमार के सहयोग से टुंडी थाने की पुलिस ने बरमसिया मुहल्ले में छान मारा, किंतु आरोपित गुलशन सिंह की कोई चल संपत्ति नहीं मिली. इसके बाद टुंडी पुलिस यहां से खाली हाथ लौट गयी.
क्या था मामला : टुंडी थाना कांड संख्या 104/07 दिनांक 07.12.07 भादवि की धारा 302, 201, 34 के अप्राथमिक आरोपित गुलशन सिंह पिता बलराम सिंह के खिलाफ धनबाद के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वैशाली श्रीवास्तव के कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत था. इसी का तामिला कराने टुंडी थाने के प्रभारी संतोष कुमार सूर्या सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे थे. खोजबीन में पता चला कि गुलशन की कोई चल संपत्ति बरमसिया मुहल्ले में नहीं है. कुछ दिन पूर्व वे किराये पर रहते थे. कुछ पता नहीं चला तब यहां से धनबाद पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा.