इसी तरह का वाक्या रविवार शाम में फव्वारा चौक पर हुआ. करीब साढ़े छह बजे सारवां इलाके के कुछ बाइक सवार युवकों को बिना हेलमेट की जांच के लिये रोका गया था. उन युवकों से फाइन वसूली की बात चल ही रही थी कि ट्रिपल रायडिंग करते एक काला पल्सर आया. जांच में लगे पुलिसकर्मियों के पास वह आराम से रुका और मीठी-मीठी बात कर वह आसानी से आगे बढ़ गया. पुलिसकर्मियों ने उससे फाइन लेने के लिये टोका तक नहीं.
उक्त पल्सर सवार की खासियत यह थी कि उसके नंबर प्लेट पर पुलिस सिंबल ब्लू-हरा में नंबर अंकित था. इस बात को लेकर बिना हेलमेट की जांच के लिये रोके युवाओं ने जांच अभियान पर ही सवाल उठाने लगा. मनीष राज समेत कई युवाओं ने ही इसकी जानकारी प्रभात खबर को दी. इस संबंध में एसपी ए विजयालक्ष्मी से पूछे जाने पर उन्होंने मोबाइल पर बताया कि ऐसा है तो गलत है. जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.