ओके :: पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने लगाया स्वास्थ्य शिविरफोटो संजीव के फोल्डर में -132 लोगों ने उठाया सेवा शिविर से लाभ-ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर, दांत की हुई जांच -जनवरी में आंख जांच का लगेगा शिविरसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट स्थित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया. इसमें डा रंजन पांडेय, डा शंकर नाथ झा, डा रजनी मिश्रा व डा बबलू चक्रवर्ती ने लोगों की नि:शुल्क जांच की. इस दौरान मरीजों का ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर व दांतों की जांच कर दवा भी दी गयी. शिविर का 132 रोगियों ने लाभ उठाया. शिविर का शुभारंभ सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला. इसमें पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी लाभ उठाया. इससे पहले सेवा शिविर में सेवा देने आये डाक्टरों को सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने अंग-वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. सभा के मंत्री निताय चांद झा ने बताया कि नव वर्ष में भी सेवा शिविर लगाने पर विचार किया जा रहा है, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह में लगाया जायेगा. इसमें नेत्र विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा. इसे सफल बनाने में महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार सहित रास मणि झा, सोहन फलाहारी, सोमनाथ खवाड़े, सौरभ झा, चरण झा, लल्ले आदि कर्मचारियों ने महती भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
??? :: ???? ??????????? ??? ?? ????? ????????? ?????
ओके :: पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने लगाया स्वास्थ्य शिविरफोटो संजीव के फोल्डर में -132 लोगों ने उठाया सेवा शिविर से लाभ-ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर, दांत की हुई जांच -जनवरी में आंख जांच का लगेगा शिविरसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट स्थित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया. इसमें डा रंजन पांडेय, डा शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement