23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ? ???????? ?? ????, ????? ????

पर्यटकों व कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज त्रिकुट रोप-वे में दबंगई – त्रिकुट के फोटाग्राफर ने जमकर मचाया उत्पात- रोप-वे का परिचालन, बाधित अफरा-तफरी- त्रिकुट में चलती है फोटोग्राफरों व गाइडों की मनमानी – टॉल टैक्स केंद्र में जबरन वसूली जाती है मनमानी राशि संवाददाता, देवघर झारखंड का एकमात्र त्रिकुट रोप-वे में इन दिनों पर्यटकों […]

पर्यटकों व कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज त्रिकुट रोप-वे में दबंगई – त्रिकुट के फोटाग्राफर ने जमकर मचाया उत्पात- रोप-वे का परिचालन, बाधित अफरा-तफरी- त्रिकुट में चलती है फोटोग्राफरों व गाइडों की मनमानी – टॉल टैक्स केंद्र में जबरन वसूली जाती है मनमानी राशि संवाददाता, देवघर झारखंड का एकमात्र त्रिकुट रोप-वे में इन दिनों पर्यटकों के साथ लगातार बदसलूकी की जा रही है. रविवार को त्रिकुट पहाड के एक फोटोग्राफर ने दबंगई दिखाते हुए जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं दामोदर रोप-वे के कर्मियों व पर्यटकों के साथ मारपीट भी की. इस मामले में रोप-वे के प्रबंधक एमके वैग ने मोहनपुर थाने में उत्पात मचाने वाले सिरसा गांव के फोटोग्राफर बुडो सिंह उर्फ बलराम सिंह पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बलराम सिंह पर धारा 341,323, 504, 353 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छह लोगों को जबरन कैबिन में बैठाने का प्रयास बलराम सिंह दोपहर 12:30 बजे अपने साथ छह आदमी को लाया व जबर रोप-वे के कैबिन में बैठाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान रोप-वे के कर्मी बापी गण व चंचल कॉपरी ने जब मना किया तो बलराम ने गाली-गलौच करते हुए पहले दोनों कर्मियों को पीटा, जब कतार में पूर्व से खडे पर्यटक ने इसका विरोध किया बलराम ने पर्यटकों के साथ भी मारपीट कर दी. इस क्रम में बलराम ने जमकर हंगामा मचाया. इससे अफरा-तफरी मच गयी व रोप-वे का संचालन बधित हो गया. पर्यटक भी डर से भाग गये. इस हंगामे के बाद रोप-वे को काफी आर्थिक क्षति हुई. टॉल टैक्स केंद्र में होती है जबरन वसूली त्रिकुट पहाड प्रवेश करने के दौरान पर्यटन विभाग से वाहनों के लिए टॉल टैक्स केंद्र तो लगाया गया है, लेकिन इस टॉल टैक्स केंद्र में निर्धारित दर से अधिक राशि जबरन मनमाने ढंग से वसूली जाती है. मनमाना राशि नहीं देने पर टॉल टैक्स केंद्र के कर्मियों द्वारा बसलूकी भी की जाती है. कई पर्यटकों को तो टैक्स की रसीद भी नहीं दी जाती है. अक्सर होती है पर्यटकों के साथ बदसलूकी त्रिकुट पहाड पर अनाधिकृत गाइड व कर्मियों द्वारा अक्सर पर्यटकों के साथ बदसलूकी की जाती है. जंगल के रास्ते पहाड की चोटी तक ले जाने के क्रम में देर शाम पर्यटकों से अवैध राशि मांगी जाती है, राशि नहीं दिये जाने पर पर्यटकों के साथ मारपीट भी होती है. पहाड के उपर भी पर्यटकों के साथ मारपीट पूर्व में हो चुकी है. इसकी लिखित शिकायत पर्यटकों द्वारा भी पूर्व में पुलिस-प्रशासन तक की गयी है. लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हुई है. इससे असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है. क्या कहते हैं थाना प्रभारीपर्यटकों के साथ बदसलूकी करने वालों को पहले भी चेतावनी दी गयी थी व धारा 107 के तहत चिन्हित कर कार्रवाई भी की गयी थी .बावजूद शिकायतें आ रही है. यह गंभीर विषय है. दोषी बलराम सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुर की गयी है.- सुमन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, मोहनपुर\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें