सनरेज उच्च विद्यालय में दसवीं के स्टुडेंट को दी गयी विदाई , सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित शिक्षकों ने दी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना फोटोः- 1 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं 2 कार्यक्रम का लुत्फ उठाते विद्यालय के छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, पालोजोरी सनरेज उच्च विद्यालय पालोजोरी से वर्ष 2016 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सामारोह आयोजित कर रविवार को विदाई दी गयी. विद्यालय प्रांगण में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर कक्षा दस के छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए निदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बेहतर परिणाम लाकर वे सभी अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें. इसके लिए सभी को निरंतर मेहनत करनी होगी. सचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं की लगन और मेहनत के कारण विद्यालय को राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था. बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखने के इसे और बेहतर करना अब उनके हाथ है. प्राचार्य राजेश नारायण राय ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए छात्र-छात्राएं सफलता की सीढ़ियां चढ़ें. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्रियांशु प्रवीण ने ‘तू कल चला जाएगा , रोते हुए आते हैं ‘ गीत गाकर भावविभोर कर दिया. इसके पश्चात पूजा हेम्ब्रम ने ए मेरे हमसफर, नमिता किस्कू ने सूरज डूबा है जैसे गीतों गाकर लोगों का मनोरंजन किया. अर्पिता एण्ड ग्रुप द्वारा चिट्ठियां, रीता एण्ड ग्रुप ने पैरों में बंधन है, कोकिला एण्ड ग्रुप ने प्रेम रतन धन पायो, नमिता एण्ड ग्रुप ने डी से डांस, मिथिलेश तथा युवराज ने कुक्कड़ कमाल, अमानत मरांडी ने चल वहां जाते हैं, मनीष सिंह ने सुरीले गीतों मनमोहक नृत्य कर समा बांध दिया. छात्रों ने एक एकांकी के माध्यम से वर्तमान सामाजिक स्थिति पर प्रहार करते हुए लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक बाबू दा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर प्राचार्य वीरेन्द्र प्रसाद शाही, शिक्षक-शिक्षिकी निशिकान्त मिश्रा, सुदीप कुमार मिश्रा, जहीर अब्बास, लखन दत्ता, प्रबोध कुमार दे, नरसिंह महतो, नलिन चन्द्र झा, मंतोष कुमार तिवारी, मो आलम अंसारी, अशोक कुमार, अमित कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, नन्दकिशोर सिंह, पंकज कुमार, निशा गुप्ता, संजू राउत, मोनी कुमारी, सुनीता देवी, उषा किरण, रमेश मिश्रा, अवध किशोर चैधरी, लखन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अभय ठाकुर, चैताली दास सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थेे. विकास विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुए लोग फोटो- 3 प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी प्रतिनिधि, पालोजोरीविकास उच्च विद्यालय पालोजोरी में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सब को प्रभावित किया. खेल प्रतियोगिता में 100-200 मिटर रेस, लंबी कूद, उंची कूद, चेयर रेस, बोरा दौड़ सहित अन्य प्रतिस्पर्धा आयोजित हुए. विभिन्न वर्गों में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. जुनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बेटका मुर्मू ने प्रथम, राजाराम मुर्मू ने द्वितीय व अनिल मुर्मू ने तृतीय, बालिका वर्ग में पम्मी कुमारी ने प्रथम, कुसुम कुमारी ने द्वितीय व अंजनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. सीनियर वर्ग के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रमोद मरांडी ने प्रथम, सूरज हेम्ब्रम ने द्वितीय व रहमत अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में दीक्षा कुमारी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय व पूजा सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं. सप्तम कक्षा के लिए आयोजित दौड़ में हरिलाल मरांडी प्रथम, पालस बास्की द्वितीय व आशिष राय ने तृतीय स्थान हाशिल किया. वहीं लंबी कूद ने बेटका मुर्मू प्रथम, प्रेम प्रकाश बास्की द्वितीय व राजाधन टुडू तृतीय स्थान पर रहे. खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बाद विद्यालय के निदेशक सह सचिव कृष्ण कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर प्रधानाध्यापक देवरंजन मिश्र, खेल शिक्षक इदरीश अंसारी के साथ दिवाकर प्रसाद, मुकेश कुमार भंडारी, दिलदार हुसैन, काजल कुमारी, कोयल कुमारी, ब्युटी मंडल, प्रवीण कुमार सिंह, वेदानंद ठाकुर, कन्हैया सिंह आदि उपस्थित थे. शिक्षक की विदाई पर आंखें हुईं नम फोटोः- 4 विदाई समारोह में बोलते सेवा निवृत शिक्षकप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड के उतक्रमित मध्य विद्यालय पथरघटिया से सेवा निवृत हुए शिक्षक बच्चन प्रसाद सिंह का विदाई समारोह रविवार को विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया. विदाई समारोह में प्रखंड के 100 से ज्यादा शिक्षकों के अलावा आसपास के गांव के लगभग दो हजार से ज्यादा ग्रामाीणों ने चहेते शिक्षक को विदाई दी. अपनी व्यवहार कुशलता, कतव्यनिष्ठता के लिए प्रखंड भर में प्रसिद्ध शिक्षक बच्चन प्रसाद सिंह की विदाई के अवसर पर हर शख्स की आंखें भींग गयी. सबों ने उनकी व्यवहार कुशलता की जम कर सराहना की व उनसे प्रेरणा लेने का प्रण लिया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पालोजोरी के भाग संख्या 24 के नवनिर्वाचित जिप सदस्य आनंद मसीह मुर्मू ने कहा कि श्री सिंह ने अपने सेवा काल में जो मिसाल पेश किया है वह सबों के लिए प्रेरणा स्रोत है. इस अवसर पर विद्यालय में लघु सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मौके पर पथरघटिया पंचायत मुखिया जमेला बीबी, युएमएस पथरघटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जमशेद अंसारी, शिक्षक युगल किशोर राय, बिनोद गुप्ता, इदरीश अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, रामानंद सिंह, परेश चन्द्र राय, सतिश चन्द्र यादव, तायमुद्दीन अंसारी, रिजवान अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी, अब्बास अंसारी के अलावा ग्रामीण हनीफ अंसारी, नवासली अंसारी, मजीद अंसारी, याशिन अंसारी, अब्दूल अंसारी, खालीद अंसारी, माजोद्दीन अंसारी, मामुद्दीन अंसारी, निजाम वारसी, महेश्वर राय, संजीव राय, अरूण मिंया, सरीफ अंसारी व इब्राहीम अंसारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थै. विजयी जिप सदस्य ने निकाला जुलूस फोटोः- विजय जुलूस में शामिल जिप सदस्य व अन्य पंचायत प्रतिनिधिप्रतिनिधि, पालोजोरीरविवार को पालोजोरी भाग संख्या 23 से नवनिर्वाचित जिप सदस्य अनिता हाॅसदा का विजय जुलूस उनके सैकड़ों समर्थकों ने निकाला. विजय जुलूस में रिकार्ड 14 हजार से ज्यादा मतों से जीती जिप सदस्य अनिता हाॅसदा जहां खुले वाहन में सवार होकर भारी मतों से जीत दिलाने के लिए हाथ जोड़ कर लोगों का आभार प्रकट कर रहीं थी वहीं अनिता हाॅसदा के पति सह समाजसेवी मनोज मुर्मू समर्थकों के साथ विजय जुलूस में शामिल थे. विजय जुलूस में भुरकुंडी पंचायत मुखिया रंजीत कुमार बास्की, पालोजोरी के नवनिर्वाचित पंसस सुशील साधु, अजूर्न गोरांय, वार्ड सदस्य अमन त्रिवेदी, सुन्दर यादव भी शामिल थे. नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने जनता का आशिर्वाद भी लिया. लोग अपने घरों से निकलकर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन भी कर रहे थे. विजय जुलूस पालोजोरी के विभिन्न मुहल्लों के अलावे कड़रासाल, ठंगाडीह, नावाडीह सहित अन्य स्थानों तक गई. इस दौरान समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी के साथ-साथ गुलाल उड़ाए. विजय जुलूस नावाडीह के फुटबाॅल मैदान में एक नुक्कड़ सभा में तबदील हो गई. जहां जिप सदस्य अनिता हाॅसदा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह उसे सूद समेत वापस करेगी और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेगी. मौके पर जिप सदस्य के चुनाव अभिकर्ता उदय भंडारी, राजू हेम्ब्रम, बिट्टु कुमार, अरूण यादव, अजय शर्मा, आशिष ठाकुर, अशोक राय, शक्ति मंडल, कालेश्वर टुडू, पेरू पुजहर, मन्नू राय, उपेन्द्र राय, हराधन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. तीन वारंटी धराए, जेलप्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी पुलिस ने शनिवार रात्री विशेष अभियान चलाकर दो कांडो के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें से पानबुलो हाॅसदा स्थाई वारंटी जबकि बहरूद्दीन अंसारी व अजीम अंसारी पालोजोरी थाना कांड संख्या 104/15 के फरार वारंटी थे.
BREAKING NEWS
???????? ?? ?? ????? ???????? ?? ????????
सनरेज उच्च विद्यालय में दसवीं के स्टुडेंट को दी गयी विदाई , सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित शिक्षकों ने दी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना फोटोः- 1 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं 2 कार्यक्रम का लुत्फ उठाते विद्यालय के छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, पालोजोरी सनरेज उच्च विद्यालय पालोजोरी से वर्ष 2016 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सामारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement