च्त्र्य्र्त्ंस्ब्ध्त्त्ृष्म्त्र्फोटो 20 चितरा 01 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कृषि मंत्री नये साल में विकास का तोहफा : मंत्री चितरा. सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को नये साल में विकास का तोहफा दिया जायेगा. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से स्नातक कॉलेज, रेल लाइन, पावर ग्रिड, ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सौगात दिया जायेगा. नव निर्वाचित जिप सदस्य रीता देवी की जीत की पर विजय जुलूस निकालने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं व समर्थकों को कहा कि मैं सबको को धन्यवाद देता हूं. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक राय, विष्णु प्रसाद राय, चंदन सिंह, संतोष साह, रणवीर सिंह, कारेलाल साह, विवेक राय, मुखिया अनुप सिंह, विद्यानंद सिंह आदि उपस्थित थे. फोटो 20 चितरा 02 अतिथिषाला में बैठक करते बीएमएस के पदाधिकारी व अन्य मजदूर विरोधी काम कर रही है सरकार : पाण्डेय चितरा. अखिल भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कार्य में लिप्त है. सभी कार्यकर्ता व मजदूर सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए तैयारी रहें. मालूम हो कि चितरा कोलियरी अतिथिशाला में कार्यकर्ताओं के संग बैठक के दौरान कही. कहा कि समय रहते केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ मजदूरों को सड़कों पर आना होगा. मौके पर अंगद उपाध्याय, महामंत्री संताल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ, जयनाथ चौबे जेसीसी मेंबर, प्रदीप पंडित संयुक्त मंत्री संताल परगना, द्रोण सिंह, अजय राय कार्यकारी अध्यक्ष, गोपाल कृष्ण सचिव, राजकिशोर मिश्रा उपाध्यक्ष, रामप्रवेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, कृष्णा सिंह कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे. फोटो 20 चितरा 03 विजय जुलूस में षामिल अषोक राय व अन्य चहुंमुखी विकास करेंगे : रीता देवी चितरा. नव निर्वाचित जिप सदस्य रीता राय की जीत की खुशी में समर्थकों ने भाजपा नेता सह जिप सदस्य रीता देवी के पति अशोक राय के नेतृत्व में रविवार को सहरजोरी से विजय जुलूस निकाला. इस दौरान समर्थकों ने जमकर गुलाल लगाया व एक दूसरे को बधाई दी. अशोक राय ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हए कहा कि यह जीत क्षेत्र की तमाम जनता की जीत है. सबों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. मौके पर कारेलाल साह, संतोष साह, सुकुमार मंडल, कांग्रेस मंडल, मौलाना असरफ अली, विष्णु प्रसाद राय, विक्रम सिंह, रणवीर सिंह, परेश दे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. पलमा में पेयजल समस्याओं पर बैठक चितरा. चितरा थाना क्षेत्र स्थित पलमा में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पंसस गायत्री देवी ने कहा कि पलमा पंचायत में सब से बड़ी समस्या पेयजल की है. इसे हर हालत में दुरूस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के अलावा क्षेत्र में कई बुजूर्ग महिला व पुरुष वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन से वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर जल्द पेंषन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. मौके पर मानिक यादव, गुड्डी यादव, भागीरथ यादव, दिलीप सोरेन, जयदेव हेम्ब्रम, मोतीलाल हेम्ब्रम, बबलू हेम्ब्रम, सिन्त हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
??? ??? ??? ????? ?? ????? : ??????
च्त्र्य्र्त्ंस्ब्ध्त्त्ृष्म्त्र्फोटो 20 चितरा 01 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कृषि मंत्री नये साल में विकास का तोहफा : मंत्री चितरा. सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को नये साल में विकास का तोहफा दिया जायेगा. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement