ओके :: भागलपुर मंडल के बीमा कर्मचारी एसोसिएशन का 25वां वार्षिक कांफ्रेंस // पब्लिक सेक्टर में एफडीआई का किया विरोधमेहनतकश मजदूराें को मिलनेवाली चुनौतियों पर की चर्चाएलआईसी में निवेश कर अर्थव्यवस्था मजबूत करने की अपीलफोटो अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ला स्थित बैद्यनाथ गार्डेन परिसर में शनिवार से भागलपुर मंडल के बीमा कर्मचारी संघ का दो दिवसीय रजत जयंती वार्षिक अधिवेशन शुरू हुआ. एआइआइइए के महासचिव वी. रमेश की उपस्थिति में आइएबीबीडी के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने झंडोतोलन कर अधिवेशन की शुरूआत की. रजत जयंती सम्मेलन में बीमाकर्मी देश के तमाम मेहनसतकश मजदूरों के समक्ष उपस्थित विभिन्न चुनैतियों पर व्यापक चर्चा कर बीमा उद्योग के साथ-साथ अन्य सार्वजिनक क्षेत्रों में दिनानुदिन बढ़ते सरकारी हस्तक्षेप का सामना करने की रणनीति निर्धारित करेंगे. अपेक्षा जतायी गयी कि अधिवेशन राष्ट्रव्यापी स्तर पर श्रमिक आंदोलन को एक नई दिशा देगा. मुख्य अतिथि आइआइइए के जेनरल सेक्रेट्री वी.रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी हित में बातों पर विचार न करते हुए पब्लिक सेक्टर में एफडीआइ में इंवेस्टमेंट बढ़ाने पर विचार कर रही है. जो सर्वथा अनुचित है. उक्त जानकारी कर्मचारी एसोसिएशन के बेस सेक्रेट्री विश्वनाथ तिवारी ने दी. अधिवेशन में भागलपुर मंडल के अंतर्गत समस्त शाखाअों के 250 से ज्यादा प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक शामिल हैं. ———————–कहते हैं अधिकारी बीमा कर्मचारियों के दो दिवसीय सम्मेलन में बीजेपी सरकार की आर्थिक नीति पर चर्चा होगी. एफडीआइ से देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी यह नहीं मानते हैं. सम्मेलन में चर्चा कर प्रस्ताव लाने की बात कह कर सरकार पूंजीवाद को प्रश्रम देने का काम कर रही है. कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए सरकार की अोर से लाये जा रहे लेबर रिफार्म पर नये कानून पर चर्चा के बाद प्रस्तव लाया जायेगा. ऐसे में लोगों से अपील है कि पब्लिक सेक्टर की संस्था एलआइसी में पैसा इंवेस्ट कर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनायें. -वी. रमेश, जेनरल सेकट्री, एआइइए. —————————यह पहला सेक्टर है जो ट्रेड यूनियन की अोर से खड़ा किया गया है. 1956 में एलआइसी की स्थापना हुई, जबकि यूनियन का गठन 1951 में ही हो गया था. ट्रेड यूनियन इंडस्ट्री उद्योग की तरक्की के लिए प्रयासरत हैं. एलआइसी का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो. इसी विचार से देवघर में कर्मचारियों का 25 वां सम्मेलन किया गया है. – श्रीकांत मिश्रा, जेनरल सेकट्री, इसीजेडआइइए. ———–
BREAKING NEWS
??? :: ??????? ???? ?? ???? ???????? ???????? ?? 25??? ??????? ????????? // ?????? ?????? ??? ?????? ?? ???? ?????
ओके :: भागलपुर मंडल के बीमा कर्मचारी एसोसिएशन का 25वां वार्षिक कांफ्रेंस // पब्लिक सेक्टर में एफडीआई का किया विरोधमेहनतकश मजदूराें को मिलनेवाली चुनौतियों पर की चर्चाएलआईसी में निवेश कर अर्थव्यवस्था मजबूत करने की अपीलफोटो अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ला स्थित बैद्यनाथ गार्डेन परिसर में शनिवार से भागलपुर मंडल के बीमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement