रिखियापीठ में पूर्णाहुति समाराेह राधा-कृष्ण की भक्ति में सूफी भजन राजस्थान के सुफी गायकों ने विदेशियों को किया मंत्रमुग्धसंवाददाता, रिखियापीठ स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में रजत जयंती पूर्णाहुति समारोह में तीसरे दिन राजस्थान के बाड़मेर से सूफी गायकों ने सूफी भजन से देश-विदेश के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में गायकों की टोली ने श्री राधा-कृष्ण की प्रेम की भक्ति में भजन प्रस्तुत किया. अनुष्ठान में रिखिया की कन्याएं-बटुकों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया. स्वामी जी के अनुसार नृत्य व संगीत भगवान की भक्ति के माध्यम हैं. भगवान भी नृत्य किया करते थे. नृत्य व संगीत से भगवान प्रसन्न होते हैं. शनिवार को भी स्रोत यज्ञ में कोल्हापुर के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण हावन किया था. इस अवसर पर गरीबों को गाय दान में दी गयी. रजत जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रशिक्षण में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. 21 दिसंबर को रजत जयंती समारोह की पूर्णहुति होगी.
????-????? ?? ????? ??? ???? ???
रिखियापीठ में पूर्णाहुति समाराेह राधा-कृष्ण की भक्ति में सूफी भजन राजस्थान के सुफी गायकों ने विदेशियों को किया मंत्रमुग्धसंवाददाता, रिखियापीठ स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में रजत जयंती पूर्णाहुति समारोह में तीसरे दिन राजस्थान के बाड़मेर से सूफी गायकों ने सूफी भजन से देश-विदेश के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement