27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????????? ?? ????? ??? ????? ?????? ?????

संजीव हत्याकांड के विरोध में निकला कैंडिल मार्चफोटो सुभाष के फोल्डर में- दुमका पुलिस से संजीव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग- मृतक के घर से टावर चौक तक निकला कैंडिल मार्च- सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी राममंदिर रोड निवासी संजीव की हत्यासंवाददाता, देवघरशहर के राममंदिर रोड निवासी संजीव के हत्यारोपितों की […]

संजीव हत्याकांड के विरोध में निकला कैंडिल मार्चफोटो सुभाष के फोल्डर में- दुमका पुलिस से संजीव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग- मृतक के घर से टावर चौक तक निकला कैंडिल मार्च- सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी राममंदिर रोड निवासी संजीव की हत्यासंवाददाता, देवघरशहर के राममंदिर रोड निवासी संजीव के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ मुहल्लेवासियों ने कैंडिल मार्च निकाला. यह कैंडिल मार्च राम मंदिर रोड स्थित मृतक के घर से शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया तथा जुलूस की शक्ल में इसमें शामिल लोग टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा तक पहुंचे. लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना कर अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग दुमका पुलिस से की. कैंडिल मार्च में शामिल लोग मृतक संजीव का फोटो समेत ‘वी वांट जस्टिस’ समेत अन्य स्लोगन से संबंधित तख्ती हाथ में लिये हुए थे. कैंडिल मार्च में डिप्टी मेयर नीतू देवी, वार्ड पार्षद रवि राउत, वार्ड 29 के पार्षद पति अरुण केसरी, मृतक के पिता रामचंद्र राउत, भाई संतोष राउत समेत अन्य परिजन व मुहल्लेवासी काफी संख्या में मौजूद थे. जानकारी हो कि बजाज एलइडी बल्ब कंपनी में बतौर सेल्समेन कार्य करने वाले संजीव सोमवार को तगादा कर गोड्डा से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक पुलिया के समीप उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से मृतक की चाबी लगी बाइक व उस पर रखा दो हेलमेट पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस को मृतक की मोबाइल व तगादा से कलैक्ट किया करीब 30 हजार रुपया गायब मिला था. इस संबंध में सरैयाहाट थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परिजनों के मुताबिक अब तक संजीव हत्याकांड में सरैयाहाट पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी है. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को परिजनों व मुहल्लेवासियों ने मिल कर देवघर-दुमका मुख्य पथ झौसागढ़ी के समीप दो घंटे जाम भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें