जलेश्वरनाथ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामलाखोजी कुत्ता भी नहीं लगा सका पता -दुमका से जांच के लिए मंगाया गया था डॉग स्क्वायड- जसीडीह. जलेश्वरनाथ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की जांच के लिए दुमका से ओली नामक खोजी कुत्ते को मंगाया गया तथा उससे आपत्तिजनक सामान मंदिर में रखने वाले की खोज करायी गयी. डॉग स्कवायड में शामिल अमलेश कुमार सिंह व डॉग ओली सहित पुलिस पदाधिकारी जालवे पहाड़, मसनजोरा सहित आसपास के गांवों में घंटों ट्रेकिंग करते रहे. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद सभी पुलिस पदाधिकारी व डाॅग स्कवायड वापस लौट गये. ————————————बॉक्स मेंअज्ञात के खिलाफ एफआइआरजसीडीह. जलेश्वरनाथ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की घटना को लेकर पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य दशरथ पंडित के बयान पर अज्ञात लाेगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में श्री पंडित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जालवे पहाड़ शिव मंदिर के पुजारी ने मंदिर के बरामदे में आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी दी. इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ वे मंदिर पहुंचे और बरामदे में रखा उक्त सामान को देखा. उन्होंने बताया है कि इसके पूर्व भी आपत्ति जनक सामान शिव मंदिर परिसर में पाया गया था. इससे स्पष्ट होता है कि किसी के द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने व अंशाति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दशरथ पंडित के आवेदन पर जसीडीह थाना कांड संख्या-371/15 दर्ज कर अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
BREAKING NEWS
???? ?????? ?? ???? ??? ??? ???
जलेश्वरनाथ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामलाखोजी कुत्ता भी नहीं लगा सका पता -दुमका से जांच के लिए मंगाया गया था डॉग स्क्वायड- जसीडीह. जलेश्वरनाथ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने की जांच के लिए दुमका से ओली नामक खोजी कुत्ते को मंगाया गया तथा उससे आपत्तिजनक सामान मंदिर में रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement