देवघर: जिले में निर्मल भारत अभियान के तहत निर्माण किये गये शौचालयों की जांच होगी. इस संबंध में डीसी ने एसडीओ को जांच के आदेश दिया है. निर्देश मिलते ही एसडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल के सभी सीओ व बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में निर्मित शौचालयों की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने को लेकर पत्र जारी किया है.
विभागीय सूत्रों की मानें तो, पिछले एक वर्ष से जिले में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है. इसके लिए लाभुक को अपनी जमीन व कुछ राशि देनी पड़ती है.
बाकी राशि सरकार की ओर से देय होता है. मगर हाल के दिनों में इस मामले को लेकर डीसी को लगातार शिकायत मिल रही थी. इस क्रम में कई लाभुकों द्वारा पैसा जमा भी कर दिया. बावजूद उनकी जमीन पर शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. ज्ञात हो निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में कई स्वयं सेवी संस्थाओं को शौचालय निर्माण का काम मिला है.