जनता का फैसला सर्वमान्य : मंजीत चौधरीचितरा. जिला परिषद भाग संख्या 20 की तमाम जनता का फैसला सर्वमान्य है. साखकर पलमा पंचायत की जनता का मैं शुक्रगुजार हूं. ये बातें चौथे स्थान पर रहे जिप प्रत्याशी मंजीत कुमार चौधरी उर्फ मंटू चौधरी ने चुनाव परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुये कही. उन्होने कहा कि पलमा पंचायत में 1749 वोट देकर जनता ने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. फोटो 18 चितरा 03 विजय जुलूस में शामिल मुखिया व अन्य.नवनिर्वाचित मुखिया ने निकाला विजय जुलूसचितरा. जमुआ पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया रेखा कुमारी ने विजय जुलूस निकाल पंचायत का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि जमुआ, ताराबाद, खून, चुड़ीकनाली, जरूआडीह समेत अन्य गांवों में घूमकर पंचायत की जनता को धन्यवाद दिया. पंचायत की तमाम जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. कोलियरी द्वारा सही ढ़ंग से विकास कार्य नहीं किया जाता है. इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा. मौके पर आदर्श कुमार दास, शंकर दास, अशोक दास, शेखर कुमार दास, नीतू देवी, प्रसंजीत पाल, मधु दास आदि थे.
???? ?? ????? ????????? : ????? ?????
जनता का फैसला सर्वमान्य : मंजीत चौधरीचितरा. जिला परिषद भाग संख्या 20 की तमाम जनता का फैसला सर्वमान्य है. साखकर पलमा पंचायत की जनता का मैं शुक्रगुजार हूं. ये बातें चौथे स्थान पर रहे जिप प्रत्याशी मंजीत कुमार चौधरी उर्फ मंटू चौधरी ने चुनाव परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुये कही. उन्होने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement