19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ??? ???? ????? ?? ???? ???? ?? ?? ????????

सवा लाख जावा फूलों से होगा दादी जी का महाभिषेक-श्री नारायणी महोत्सव समिति मनायेगी धूमधाम से महोत्सव-देश के कई प्रांतों से आयेंगे दादी के भक्त-बिजली कोठी तीन नं में होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 20 दिसंबर को बंपास टाउन देवघर के बिजली कोठी तीन नंबर में श्री नारायणी महोत्सव धूमधाम से […]

सवा लाख जावा फूलों से होगा दादी जी का महाभिषेक-श्री नारायणी महोत्सव समिति मनायेगी धूमधाम से महोत्सव-देश के कई प्रांतों से आयेंगे दादी के भक्त-बिजली कोठी तीन नं में होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 20 दिसंबर को बंपास टाउन देवघर के बिजली कोठी तीन नंबर में श्री नारायणी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर अखंड ज्योत, मेंहदी उत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, दादी जी का खजाना, दीप-अर्पण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न कोने से दादी के भक्त शामिल होंगे. इस संबंध में पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 38वां व बाबा नगरी में लगातार तीसरी बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजस्थान, बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, दिल्ली, एमपी आदि प्रांतों से दादी के भक्त आयेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह सात बजे होगा तथा रात्रि 10 बजे तक चलेगा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग सुल्तानियां, ज्ञानेश तुलस्यान, दीपक सराइयां, पंकज पचेरीवाल, पवन अग्रवाल, प्रमोद खोवाला, जगदीश मुंदड़ा, दिनेश केजरीवाल, सीमा अग्रवाल, अमिता सराइयां, विनीता अग्रवाल, सरोज सुल्तानियां, रेखा तुलस्यान, पूनम टमकोरिया, कविता पचेरीवाल, रेखा सर्राफ, अंजु केजरीवाल, रंजु झुनझुनवाला, लक्ष्मी झुनझुनवाला आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें