प्रमुख पद को लेकर ठंढ में भी बढ़ी तपीसअब तक पांच की दावेदारीसारवां. प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सारवां प्रखंड का 15 दिसंबर को मतगणना के बाद पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव रिजल्ट की घोषणा होने के बाद सभी विजयी पंसस अब अपना भाग्य प्रमुख पद के लिये आजमाने में लग गये. जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिये डकाय पंचायत के ज्ञानचंद राय, प्रमोद कुमार यादव, नारंगी पंचायत से सोनी देवी, जियाखाड़ा से गंगाधर वर्मा, लखोरिया पंचायत से मुकेश हाजरा व अन्य दो पंसस का नाम प्रमुख पद की दावेदारी के लिये उभर कर सामने आ रहा है. इसके अलावा भी कई पंसस सदस्य अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं. घर जाकर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने में सभी हथकंडों का प्रयोग कर रहे हैं. कई तो कुछ सदस्यों को क्षेत्र में अपना वर्चस्व साबित करने के लिये गाड़ी में लेकर साथ भी घूम रहे हैं. दावेदारी को पक्का दिखा रहे हैं. बैजुकूरा से उषा देवी, नारंगी से सोनी देवी, सारवां से त्रिपुरारी मंडल,रक्ति से पूनम देवी, अर्जुन यादव, दोंदिया रीता देवी, जियाखाड़ा गंगाधर वर्मा, डहुवा से ममता देवी, लखोरिया से मुकेश कुमार, डकाय से ज्ञानचंद्र राय, प्रमोद कुमार यादव. वनवरिया से बालक हांसदा, बंदाजोरी से रेखा देवी, पहारिया से श्यामाकांत मिश्रा, कुसमाहा से बबिता देवी, भंडारो से सोनी देवी समेत 18 पंचायत समिति निर्वाचित हुए हैं. अब आने वाला समय ही बतायेगा कि किन्हें प्रखंड प्रमुख की कुरसी उपलब्ध होती है.
?????? ?? ?? ???? ??? ??? ?? ???? ????
प्रमुख पद को लेकर ठंढ में भी बढ़ी तपीसअब तक पांच की दावेदारीसारवां. प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सारवां प्रखंड का 15 दिसंबर को मतगणना के बाद पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव रिजल्ट की घोषणा होने के बाद सभी विजयी पंसस अब अपना भाग्य प्रमुख पद के लिये आजमाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement