Advertisement
पैतृक गांव जोगिया टिकुर में हुआ दारोगा अरुण का अंतिम संस्कार, सारवां के बेटे को ट्रक ने रोहतास में कुचला
सारवां : बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 (जीटी रोड) पर कौआ डेहरी गांव के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक ने पुलिस टीम को रौंद डाला था. इस घटना में सारवां प्रखंड अंतर्गत जोगिया टिकुर निवासी दारोगा अरुण कुमार राय सहित पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी. […]
सारवां : बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 (जीटी रोड) पर कौआ डेहरी गांव के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक ने पुलिस टीम को रौंद डाला था. इस घटना में सारवां प्रखंड अंतर्गत जोगिया टिकुर निवासी दारोगा अरुण कुमार राय सहित पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी. दिवंगत अरुण कुमार राय शिवसागर थाने में दारोगा के पद पर कार्यरत थे.
रोहतास में दी गयी सलामी
राय के शव को पैतृक गांव सारवां के जोगिया टिकुर भेजने से पहले रोहतास पुलिस लाइन में सलामी दी गयी. बुधवार की शाम शव सारवां पहुंचा. यहां पर सारवां थाना अरविंद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने ससम्मान शव को पैतृक गांव तक पहुंचाया. शव के पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग अंतिम संस्कार में भाग लेने उमड़ पड़े.
कैसे घटी घटना
सासाराम के डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे घटनास्थल से कुछ देर पहले शिवसागर थाने की पुलिस ने एनएच-2 से शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार को पकड़ा था. बाइक को कौआ डेहरी गांव के पास पेट्रोल पंप परिसर में लगाने के बाद युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गये. पूछताछ में युवक ने अपना मोबाइल घटनास्थल पर गिरने की बात कही. इसके बाद एक दारोगा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी युवक का मोबाइल खोजने घटनास्थल पहुंचे. पुलिसकर्मी सड़क पर मोबाइल खोज रहे थे कि कुदरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को रौंद दिया और सड़क से नीचे ट्रक को खड़ा कर चालक-खलासी भाग गये. हादसे में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और सैप के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement