क्रिसमस को लेकर बाजार में चहल-पहल – ग्रिटिंग्स कार्ड, क्रिसमस ट्री, बेल व चॉकलेट की बढ़ी डिमांड फोटो अजय में कैप्सन : प्रतिष्ठान में सजा कार्ड, चॉकलेट के आइटम. – खरीदार अपने बजट व रूचि के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं संवाददाता, देवघर दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाना है. इसे लेकर बाजार में जहां चहल-पहल तेज हो गयी. वहीं दूसरी अोर शहर के टावर चौक व आजाद चौक के समीप स्थापित प्रतिष्ठान मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों में ग्रिटिंग्स कार्ड, चॉकलेट, क्रिसमस ट्री, सांता कैप, क्रिसमस बॉल व बेल आदि का खासा स्टॉक बनाया है. इसाई धर्मावलंबी क्रिसमस को सलेब्रेट करने के लिए बाजार में ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी से लेकर घर को सजाने के लिए क्रिसमस ट्री, बॉल व बेल की खरीदारी के लिए अभी से पहुंचने लगे हैं. फिलहाल लोग कार्ड के प्रति अपनी रूचि ज्यादा दिखा रहे हैं. ताकि उसे अपने परिजन व शुभेच्छु को ससमय भेज कर शुभकामाना दे सकें. उनके अलावा शहर में रहने वाले आमलोग भी कार्ड की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. कहते हैं प्रतिष्ठान मालिकइस संबंध में प्रतिष्ठान मालिक निखिल कुमार ने बताया कि, क्रिसमस की तैयारी के लिए दो-तीन दिन पहले से ही लोग खरीदारी के लिए प्रतिष्ठान में पहुंच रहे हैं. वे सबसे ज्यादा ग्रिटिंग्स कार्ड व चॉकलेट खरीद रहे हैं, जिस पर अलग-अलग कोटेशन( एज इट्स क्रिसमस, आइ मेड ए क्रिसमस विशेस टू सांता विशेष, टू सी ए वंडरफूल क्रिसमस व विशेश अॉन क्रिसमस आदि) लिखे हुए हैं. साथ ही क्रिसमस ट्री व सजावट के आइटम बेल व बॉल के लिए पूछ रहे हैं. हमारे प्रतिष्ठान में आरचिश के कार्ड, कैडबरी व चोकोमजा के चॉकलेट के स्टॉक हैं. खरीदार अपने बजट व रूचि के अनुसार इन आइटमों की खरीदारी कर रहे हैं. —————–आइटम कीमत ग्रिटिंग्स कार्ड 25 से 199 रु तक चॉकलेट 149 से 249 रु तक सांता कैप 25 से 100 रु तक सांता(छोटे-बड़े) 40 से 250 रु तक बेल 100 से 300 रु तक बॉल 40 से 100 रु तक क्रिसमस ट्री 50 से 300 रु तक ————————-
??????? ?? ???? ????? ??? ???-???
क्रिसमस को लेकर बाजार में चहल-पहल – ग्रिटिंग्स कार्ड, क्रिसमस ट्री, बेल व चॉकलेट की बढ़ी डिमांड फोटो अजय में कैप्सन : प्रतिष्ठान में सजा कार्ड, चॉकलेट के आइटम. – खरीदार अपने बजट व रूचि के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं संवाददाता, देवघर दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement