दुमका: झामुमो के गढ़ माने जाने वाले दुमका में गुरुवार को आजसू पार्टी ‘संताल परगना पंचायत’ कार्यक्रम के जरिये अपना संगठन व अपनी ताकत को प्रदर्शित करेगी. यह लोक पंचायत गांधी मैदान में होगी, जहां झामुमो हर साल 2 फरवरी को राजनीतिक जलसा करती है.
कार्यक्रम का स्वरूप भी लगभग उसी अनुरूप बनाया गया है. नेताओं के मुताबिक पूरे संताल परगना से लोग मांदर-तमाक व परंपरागत वेश-भूषा में पहुंचेंगे.
अलग-अलग स्थानों से पहुंचे कार्यकर्ता संताल परगना के विकास से संबंधित अपनी बात रखेंगे. पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य वक्ता होंगे. 4 बजे श्री महतो गांधी मैदान पहुंचेंगे और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.