देवघर: डॉ भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली में छह दिसंबर को दलित अधिकार रैली का आयोजन किया जायेगा. रैली में देवघर से सैकड़ों लोग हिस्सा लेंगे.
इसे सफल बनाने तथा जागरूकता कार्यक्रम के लिए नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित ऑर्गेनाइजेसन्स (नैक्डोर) व राष्ट्रीय दलित महिला आंदोलन के बैनर तले डा भीम राव आंबेडकर पुस्तकालय सह वाचनालय के सभागार में बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता अशोक कुमार दास ने तथा संचालन नैक्डोर के राज्य समन्वयक शंकर दास ने किया. दिल्ली रवाना होने से पहले आंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. महिला सम्मान पखवारा मनाने का भी प्रस्ताव लिया गया. बैठक में जयनारायण त्यागी, चंपा भारती, यमुना प्रसाद दास, ज्योति देवी, दुखु तुरी, पूनम देवी, उमेश बौद्ध, राजा सिंह मौजूद थे.