देवघर: 29 नवंबर को दुमका में प्रमंडलीय विकास मेला के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के भी करोड़ों के योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन करेंगे. इसकी सूची जिला प्रशासन अलग-अलग विभाग से लेकर तैयार कर रही है. इसमें विशेष प्रमंडल व पीडब्ल्यूडी व जिला परिषद की योजनाएं हैं.
विशेष प्रमंडल से जयंती नदी पर पुल, सारठ के बगडबरा जोरिया पर पुल, देवीपुर के पतरो नदी सिढ़ी घाट व अजय नदी के खिरौंदा घाट का पुल, मोहनपुर के चांदन नदी का पुल, पुनासी स्थित अजय नदी पर पुल, पाथरौल व बुढ़ई में मल्टी परपस हॉल का उदघाटन की सूची तैयार की जा रही है. जिला परिषद से गोविंदपुर, पाथरौल, बारा (मधुपुर), धरवाडीह पंचायत भवन समेत जसीडीह रेलवे स्टेशन व सारठ स्थित दुकान व भवन आदि का उदघाटन की सूची तैयार हो रही है.
पीडब्ल्यूडी से बाराटाड़-जरमुंडी पथ स्थित झनकजोरिया नदी पर पुल, देवघर-सारठ पथ स्थित लोकल नदी पर पुल का शिलान्यास व मधुपुर-बेंगाबाद पथ मरम्मत, सकरुलर रोड व डढ़वा नदी पुल का उदघाटन की सूची तैयार की जा रही है. इसमें 90 करोड़ से अधिक योजनाएं है. हालांकि इसमें पिछले दिनों सांसद निशिकांत दुबे ने सकरुलर रोड व डढ़वा पुल का उदघाटन स्वयं देर शाम कर दिया था. अब इसमें फिर से मुख्यमंत्री के हाथों उदघाटन की तैयारी पर चर्चा तेज हो गयी है.