29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समेत चार सदस्य गिरफ्तार

देवघर: नगर थानांतर्गत झौसागढ़ी में लोगों ने मंगलवार दोपहर में खदेड़ कर बकरी चोरी करने वाली महिला समेत चार सदस्यों को पकड़ा. बताया जाता है कि बरमसिया मुहल्ले से सभी बकरी चोरी कर मारुति-800 (डब्ल्यूबी 02 सी 6544) से झौसागढ़ी के रास्ते दुमका की तरफ भाग रहे थे. बाइक से पीछा करते हुए बरमसिया के […]

देवघर: नगर थानांतर्गत झौसागढ़ी में लोगों ने मंगलवार दोपहर में खदेड़ कर बकरी चोरी करने वाली महिला समेत चार सदस्यों को पकड़ा. बताया जाता है कि बरमसिया मुहल्ले से सभी बकरी चोरी कर मारुति-800 (डब्ल्यूबी 02 सी 6544) से झौसागढ़ी के रास्ते दुमका की तरफ भाग रहे थे. बाइक से पीछा करते हुए बरमसिया के कुछ लोग आये और झौसागढ़ी बरगाछ के समीप खदेड़ कर आरोपितों को दबोच लिया. दबोचने के बाद आक्रोशित लोग आरोपितों के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी बीच यातायात एएसआइ विजय मंडल, नगर थाने के एएसआइ दशरथ सिंह सशस्त्र जवानों के साथ पहुंचे और सभी को हिरासत में लिया. पकड़े गये सदस्यों में बिहार अंतर्गत पटना जिले के फुलवारीशरीफ, इशुपुर की हमीद बानो समेत मो आलम उर्फ रिंकू, हजारीबाग के गुलाम रसूल व वर्धमान के मो सोहराक शामिल हैं. इनलोगों के पास से मारुति में आठ बकरी भी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार विभिन्न जगहों से इन बकरियों को उठा कर वे लोग भाग रहे थे.

कुरेशा बीबी की बकरी उठा कर हुआ था फरार: घटना के पूर्व आरोपितों ने बरमसिया मुहल्ले से कुरेशा बीबी की बकरी उठायी और मारुति में अंदर कर भागने लगे. शोर मचाने पर वहीं से लोगों ने पीछा करना शुरू किया. झौसागढ़ी में मारुति को ओवरटेक कर रोका और दबोच लिया. कुरेशा के बयान पर आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड सं. 721/13 दर्ज किया गया है.

अभी तक दर्जनों बकरी उड़ायी, कई दावेदार पहुंचे थाना : बकरी चोर के पकड़े जाने की खबर पाकर कई लोग थाना पहुंचे. सभी अपनी-अपनी बकरी गायब करने की बात कह रहे थे. पुलिस के अनुसार बरमसिया के असगर की दो, छतीसी के विपिन राउत की दो, मो सलाउद्दीन की एक, मो कोल्हा की एक, शिवचंद्र महथा की एक, छतीसी के दिवाकर राउत की तीन, सनोज राउत की दो व भरत राउत की दो बकरी और मो करीन की एक बकरी, एक खस्सी व मो असलम की एक बकरी, एक खस्सी अलग-अलग दिन में गायब हुआ है. उक्त बकरियां 20 नवंबर के बाद से गायब हुई.

जामताड़ा में किराये के कमरे में रहता था सभी : गिरोह के सदस्य अलग-अलग जगह के हैं. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि जामताड़ा के किराये के कमरे में सभी एक साथ रहते थे. गिरोह के सदस्य दुमका, गोड्डा, देवघर सहित अन्य जगह घूम-घूम कर चोरी करते थे. इनलोगों के पास अपनी मारुति-800 गाड़ी भी है.

पावरोटी खिला कर उठाता था बकरी : पुलिस को बताया है कि साथ में वे लोग पावरोटी लेकर चलते थे. बकरी उठा कर गाड़ी में डालते ही पावरोटी खिलाते थे. ताकि पावरोटी खाकर बकरी शांत रहे, चिल्लाये नहीं. थाना प्रभारी बिरजु गंझू ने बताया कि पावरोटी में कुछ नशीला पाउडर छिड़क कर रखता होगा ताकि खाने के बाद बकरी को नशा लग जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें