22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ???? ???? ??? ?? ????? ???? ?? ?????? ????

झारखंड फिल्म एेंड टीवी संघ ने फिल्म नीति का स्वागत किया -संघ के अघ्यक्ष पायल कश्यप ने कहा कि अब चमकेंगी स्थानीय अभिनय प्रतिभाएं -कलाकारों के बहुरेंगे दिन संवाददाता, देवघररघुवर दास मंत्रिमंडल द्वारा झारखंड ‘फिल्म नीति 2015’ को मंजूरी दिये जाने के फैसले का झारखंड स्टेट फिल्म एण्ड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत […]

झारखंड फिल्म एेंड टीवी संघ ने फिल्म नीति का स्वागत किया -संघ के अघ्यक्ष पायल कश्यप ने कहा कि अब चमकेंगी स्थानीय अभिनय प्रतिभाएं -कलाकारों के बहुरेंगे दिन संवाददाता, देवघररघुवर दास मंत्रिमंडल द्वारा झारखंड ‘फिल्म नीति 2015’ को मंजूरी दिये जाने के फैसले का झारखंड स्टेट फिल्म एण्ड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया है. एसोसिएशन की महासचिव पायल कश्यप ने इसे देर से लिया गया ही सही, लेकिन अच्छा फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला एसोसिएशन के लंबे संघर्ष का सदपरिणाम है. फैसले के पारित हो जाने से अब यहां के वैसे कलाकार जो मुम्बई में जाकर संघर्ष करने में सक्षम नहीं है, वे स्थानीय स्तर पर बेहतर काम कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने महिला फिल्म निर्देशिका को विशेष सुविधा देने की मांग की. केंद्रीय फिल्म सेन्सर बोर्ड के पूर्व सदस्य सह एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण ने बतलाया कि अभी इस फैसले के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. फिर भी सरकार के इस फैसले के पारित हो जाने से मुफलिसी में जी रहे कलाकारों के दिन बहुरेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष विदिशा अधिकारी ने कहा कि अब फिल्म निर्माताओं की फौज शूटिंग के लिये झारखंड आयेंगे. इससे न सिर्फ यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा, बल्कि यहां का पर्यटन उद्योग भी विकसित होगा. इससे झारखंड आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा. कोषाध्यक्ष बबलू साह ने बतलाया कि झारखंड नैसर्गिक सुन्दरता से सम्पन्न राज्य है. यहां प्राकृतिक लोकेशनो की भरमार है. निर्माताओं को यहा शूटिंग के लिये सेट बनाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती. सरकार द्वारा इसे बहुत पहले ही लागू कर देना चाहिये था, लेकिन सरकार देर से ही सही लेकिन अच्छा निर्णय लिया है. कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चन्द्र झा ने बतलाया कि इस फैसले के पारित हो जाने से न सिर्फ यहां सिने संस्कृति का विकास होगा बल्कि झारखंड की लोक संस्कृति का विस्तार सिनेमा के माध्यम से पूरी दुनिया में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें