जसीडीह (देवघर): जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर मुहल्ला की अर्चना देवी (30) ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा कर जान दे दी. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल-बल रामचंद्रपुर पहुंचे तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतक के पिता व बोकारो के तूपकाडीह निवासी सत्येंद्र कुमार दुबे के बयान पर थाने में पति अमित मिश्र व सास विशेश्वरी मिश्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र कुमार मिश्र ने पुत्री अर्चना मिश्र का विवाह वर्ष 2001 में जसीडीह के रामचंद्रपुर मुहल्ला निवासी अमित मिश्र के साथ किया था. इसके कुछ दिन बाद अर्चना ने एक लड़के (आयूष) को जन्म दिया. इस क्रम में किसी बात को लेकर सास व पति मिल कर अर्चना को बराबर प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि सास व पति की प्रताड़ना से तंग आकर अर्चना मिश्र ने सोमवार को फांसी लगा कर जान दे दी.
छानबीन में पुलिस को हाथ से लिखा एक कागज मिला है. इसमें लिखा हुआ कि ‘मैं खुद अपने आपको मार रही हूं. मैं बहुत टेंशन में हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं. आयुष को देखियेगा.’ थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने कहा कि अर्चना के पिता सत्येंद्र कुमार दुबे के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या-427/13 दर्ज कर भादवि की धारा-306/34 के तहत पति व सास को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में देवघर भेज दिया.