मधुपुर : विभूति एक्सप्रेस में सफर कर रहे नि:शक्त रेल यात्री सूरज शर्मा को नशीला पदार्थ खिलाकर नशाखुरानी गिरोह ने हजारों रुपये नगदी, कपड़ा, विकलांग प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामानों से भरा बैग लूट लिया.
बताया जाता है कि बनारस निवासी सूरज विभूति एक्सप्रेस से हावड़ा अपने ससुराल जा रहा था. मधुपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने सोमवार की रात चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया व उसका सामान लूट लिया. बेहोशी की हालत में सूरज शर्मा को रेल पुलिस ने चितरंजन स्टेशन उतारा व अस्पताल में दाखिल कराया.
आसनसोल रेल मंडल के सीआइबी टीम का इंस्पेक्टर दिपांकर दे व मधुपुर जीआरपी के प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में विद्यासागर स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मारगोमुंडा थाना अंतर्गत खिजुरियाटांड़ निवासी रंजीत मंडल व राजेंद्र मंडल के रूप में किया गया है. इन दोनों के पास से नि:शक्त यात्री से लूटा गया सभी जरूरी कागजात व तकरीबन एक हजार रूपया नगदी, कपडा आदि सामान बरामद किया है. बताया जाता है कि नशाखुरानी गिरोह का सदस्य यात्री को अपना शिकार बनाने के बाद आसनसोल चला गया. लौटने के क्रम में सीआइबी व जीआरपी द्वारा विद्यासागर स्टेशन पर धर दबोचा. इस संबंध में मधुपुर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.