सारठ से पिंकी व पालोजोरी से आनंदमसीह आगे
देवघर : मतगणना के तीसरे दिन कई जिला परिषद सीट में गिनती जारी रहा. छह राउंड तक गिनती में मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच से मधुबाला देवी 425 मतों से आगे चल रही थी. मधुबाला देवी को 5578 मत प्राप्त था. जबिक ममता देवी 5153 मतों के साथ दूसरे स्थान पर डटी थी. तीसरे स्थान पर गीता मंडल 43 94 मतों के साथ थी व चौथे स्थान पर वीणा देवी 3240 वोटों के साथ चल रही थी. भाग संख्या पांच का दो राउंड में पोस्तवारी व सुअरदेही पंचायत की गिनती अभी बांकी है. देवीपुर प्रखंड के भाग संख्या 11 में मनोज राय छह राउंड तक 2187 वोटों से आगे चल रहे थे. मनोज राय को 3872 वोट मिला था व दूसरे स्थान पर आनंदी महतो 1685 के साथ डटे थे.
जबकि अनूप सिन्हा 1455 मतों के साथ तीसरे व लखन बास्की 1332 मतों के साथ चौथे स्थान पर चल रहे थे. सारठ के भाग संख्या 21 मं सातवें राउंड तक पिंकी कुमारी 4945 के बड़े अंतराल से आगे चल रही थी. पिंकी को 7873 मत प्राप्त था व दूसरे स्थान पर नाजु बीबी 2928 वोटों के साथ डटी हुई थी. पालोजोरी प्रखंड के भाग संख्या 24 में आनंदमसीह मुरमू 2037 वोटों आगे चल रहे थे.
सातवें राउंड तक आनंदमसीह मुरमू को 7357 मत प्राप्त हुआ था व दूसरे स्थान पर रमेशचंद्र टुडू चल रहे थे. देवघर प्रखंड के भी भाग संख्या दो का छह राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी थी अब सातवें राउंड की गिनती बुधवार को होगी. निर्वाची पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने बताया कि इन सभी सीटों का रिजल्ट बुधवार को आ जायेगा.