देवघर : दूसरे दिन पंचायत चुनाव के मतगणना में कुल 52 पंचायतों का परिणाम घोषित किया गया. दूसरे दिन कुछ प्रखंड में पांच तो कुछ प्रखंडों छह पंचायतों के मतों की गिनती हुई. इसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व जिला परिषद सदस्य का परिणाम घोषित किया गया.
दूसरे दिन सभी दस जिप सदस्यों का परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा सौंप दिया गया. सोमवार को मतगणना कार्य में तेजी लायी गयी थी. देवघर कॉलेज स्ट्रांग रुम, मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल में मतगणना का कार्य सुबह से निर्धारित समय पर चालू हो गया. तीनों मतदान केंद्रों में रात 9:30 बजे तक सभी सीटों का परिणाम घोषित किया जा चुका था.
अंतिम क्षण में रात रात नौ बजे देवीपुर प्रखंड के भाग संख्या 12 का जिप सदस्य का परिणाम आया. मतगणना केंद्रों में ऑब्जर्वर जगजीत सिंह, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी व डीडीसी मीना ठाकुर लगातार नजर बनाये हुए थे. सोमवार को अन्य दस प्रखंडों में जिला परिषद के दस सीटों की गिनती शुरु हुई.