देवघर: देवघर प्रखंड कार्यालय के समक्ष 1.57 करोड़ की लागत से संयुक्त कृषि कार्यालय का भवन चार माह पहले तैयार हो गया है, लेकिन हेंडओवर व उदघाटन के चक्कर में इसे चालू नहीं किया गया है.
इस नये भवन में कृषि विभाग के अधीन उद्यान, कृषि, भूमि संरक्षण व आत्मा का कार्यालय एक छत के नीचे लाने की योजना सरकार की है. ताकि किसानों का कृषि संबंधित कार्य एक छत के नीचे निबटाया जा सके. वहीं विभागीय पेच में कृषि विभाग का चार कार्यालय दूसरे भवनों में चल रहा है.
इसमें उद्यान कार्यालय तो बिल्कुल जजर्र व टाली के मकान में चल रहा है. इससे कागजात भी असुरक्षित है. जबकि भूमि संरक्षण कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. शेष कृषि विभाग का कार्यालय जन शिकायत केंद्र भवन व आत्मा का कार्यालय श्रम भवन में चल रहा है. 1.57 करोड़ का नया संयुक्त कृषि कार्यालय भवन विशेष प्रमंडल विभाग से तैयार किया गया है. निर्माण के बाद इसका हेंडओवर सीधे कृषि विभाग को किया जाना था.