24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में प्रमंडलीय स्थापना दिवस समारोह 29 को

देवघर: दुमका में 29 नवंबर को प्रमण्डल स्तरीय झारखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस कार्यक्रम में कई अन्य मंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है. इस अवसर पर ऋण वितरण, विकास, प्रदर्शनी, उदघाटन् व शिलान्यास कार्यक्रम भी होना है. इस कार्यक्रम […]

देवघर: दुमका में 29 नवंबर को प्रमण्डल स्तरीय झारखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस कार्यक्रम में कई अन्य मंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है. इस अवसर पर ऋण वितरण, विकास, प्रदर्शनी, उदघाटन् व शिलान्यास कार्यक्रम भी होना है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवघर जिले की भी सहभागिता रहेगी. इसके लिए डीसी राहुल पुरवार ने पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर एवं मधुपुर को भूमिहीनों के बीच कृषि एवं आवासन के लिए भूमि पट्टा के वितरण का दायित्व सौंपा गया है. शिवेन्द्र सिंह-निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम व विश्वंभर पटेल-परियोजना पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण देवघर को उद्घाटन, शिलान्यास एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है.

वहीं पवन कुमार-निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन और एलवीन हसदां-परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए देवघर को ऋण वितरण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी, देवघर को वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि पट्टा का वितरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है. रवि शंकर सिंह-सहायक परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए तथा दिनेश कुमार सहायक को विकास प्रदर्शनी का दायित्व सौंपा गया है. डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह को वरीय प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें