देवघर: सदर अस्पताल में इलाजरत चरकी पहाड़ी की रहनेवाली मोहनी देवी (30) कुपोषण से पीड़ित है. बीमारी के कारण शरीर सुख गया है तथा सिर्फ हड्डी ही नजर हा रहा है. बताया गया कि भोजन के अभाव में वह कुपोषण की शिकार हुई है. फिजिशियन डॉ रंजन पांडे के नेतृत्व में मरीज का इलाज किया जा रहा है. डॉ पांडे ने बताया कि पीड़िता कुपोषण की शिकार है. तीन माह से बीमार है और खाना-पीना छोड़ दिया है. सिर में दर्द व उल्टी की शिकायत को लेकर अस्पताल में भरती हुई थी. भरती के समय स्थिति काफी गंभीर थी.
दो दिन इलाज के बाद उल्टी होना बंद हो गया है. कुपोषित मरीज को कुछ भी खिलाने पर हजम नहीं हो रहा है. बताया गया कि गांव के ही झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया गया था. उससे भी स्थिति नहीं सुधरी तो परिजन ओझा-गुणी के चक्कर में फंस गये. कुपोषित मरीज की स्थिति गंभीर होने के बाद गुरुवार को परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. कुपोषित महिला छह बच्चे की मां है.
दो दिन से नहीं देखा चिकित्सक ने परिजनों ने बताया कि दो दिन से मरीज को देखने के लिए एक भी डॉक्टर नहीं आये. 23 नवंबर को अंतिम बार डॉ रंजन पांडे ने देखा था. उसके बाद से अब तक किसी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा है. मरीज की स्थिति गंभीर है. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.