23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में डकैती का प्रयास विफल अपराधियों ने बम फेंका, दो घायल

मधुपुर: शहर के रेलवे साइडिंग के निकट अन्नपूर्णा मंदिर कोठी में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया. प्रयास विफल रहने पर अपराधियों के बमबाजी में गृहस्वामी सुप्रियो चटर्जी व बड़े भाई अरुप चटर्जी घायल हो गये. घायल होने के बाद भी दोनों भाई अपराधियों से भिड़ गये. तब तक घर के अन्य […]

मधुपुर: शहर के रेलवे साइडिंग के निकट अन्नपूर्णा मंदिर कोठी में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया. प्रयास विफल रहने पर अपराधियों के बमबाजी में गृहस्वामी सुप्रियो चटर्जी व बड़े भाई अरुप चटर्जी घायल हो गये. घायल होने के बाद भी दोनों भाई अपराधियों से भिड़ गये.

तब तक घर के अन्य सदस्य जाग गये. हो-हल्ला के बाद अपराधी भाग गये. सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व एएसआइ रामनाथ द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बमबाजी में घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों के बयान पर मधुपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

बांस बल्ला लगा छत पर चढ़े अपराधी : अपराधी कोठी के पीछे बांस, बल्ला लगा कर रात के करीब 12.30 बजे छत पर चढ़ गये. छत पर चलने की आहट होते ही गृहस्वामी सुप्रियो चटर्जी व बड़े भाई अरुप चटर्जी सीढ़ी से छत जाने का दरवाजा खोल जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने दरवाजे पर दो बम फेंक दिया. सुप्रियो चटर्जी ने पुलिस को बताया कि 25-30 उम्र के तीन अपराधी को छत पर देखा. जिसमें एक अपराधी नकाबपोश थे. सभी अपराधी आपस में खोरठा व हिंदी में बात कर रहे थे.
वर्षों पूर्व मंदिर में पड़ा था भीषण डाका : 1982 में हथियार से लैस अपराधियों ने इसी मंदिर में डकैती कांड का अंजाम दिया था. घटना में डकैतो ने मंदिर से अष्टधातु की लाखों की मूर्ति को लुट लिया था. जिसमें अपराधियों द्वारा घरवालों को बुरी तरह से मारपीट किया गया था. लेकिन 33 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इस कांड का पुलिस उदभेदन करने में असफल रही है. घटना को लेकर मोहल्ले में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
असमाजिक तत्वों का रहता जमावड़ा: मोहल्लेवासियों का कहना है कि रेलवे साइडिंग के पास हमेशा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कई बार पुलिस को इसकी शिकायत देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने मोहल्ले में पुलिस गश्त करने की मांग किया है.
अपराधी बड़े घटना के अंजाम देने के फिराक में था. घरवालों की तत्परता से विफल हो गया. घटना में स्थानीय गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. – अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ, मधुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें