क्षतिग्रस्त मतपत्र हो जायेगा रद्द मतगणना की तैयारी पूरी, कल से खुलेगी 7350 प्रत्याशियों की किस्मत - सात बिंदुओं पर होगी मतपत्र की जांच संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देवघर जिले के कुल 7350 प्रत्याशियों की किस्मत 13 दिसंबर से खुलनी शुरू हो जायेगी. 17 दिसंबर तक मतगणना का कार्य चलेगा. इसमें 4702 वार्ड सदस्य, 1301 मुखिया, 1151 पंचायत समिति सदस्य व 196 जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े वोटों की गिनती होगी. मतगणना केंद्र देवघर कॉलेज, मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल मधुपुर बनाया गया है. निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के प्रशासनिक व प्रक्रियात्मक तैयारी समेकित रुप से की जा रही है. शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशक्षिण दिया गया. जिसमें उन्हें मतगणना से संबंधित डाटाबेस तैयार करने तथा आवश्यक प्रपत्रों को भरने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान वैध मतों की गिनती के लिए सात बिंदुओं पर मतपत्रों की परख करने की जानकारी दी गयी. मुख्य रुप से मतपत्र पर सर्वप्रथम चिन्ह पर ध्यान देना है. इसके बाद मतपत्र पर प्रभेदक चिन्ह तथा पीठासीन पदाधिकारी का हस्ताक्षर देखना है. एक मतपत्र में यदि एक से अधिक अभ्यर्थी को मत दिया गया है तो वह मतपत्र रद्द हो जायेगा. मतपत्र के पेपर, क्रम संख्या, रंग, चुनाव चिन्ह आदि के आधार पर इसकी पहचान करना है तथा उपयुक्त नहीं होने पर इसे रद्द कर देना है. चिन्ह से प्रयुक्त साधन की सत्यता की जांच करनी है तथा भिन्नता होने पर मतपत्र को रद्द कर देना है. यदि मतपत्र क्षतिग्रसत या विकृत है तो उसे भी रद्द कर देना है. शनिवार को भी डीसी की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक होगी. इस बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों को हिस्सा लेना है.
BREAKING NEWS
??????????? ?????? ?? ?????? ????
क्षतिग्रस्त मतपत्र हो जायेगा रद्द मतगणना की तैयारी पूरी, कल से खुलेगी 7350 प्रत्याशियों की किस्मत - सात बिंदुओं पर होगी मतपत्र की जांच संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देवघर जिले के कुल 7350 प्रत्याशियों की किस्मत 13 दिसंबर से खुलनी शुरू हो जायेगी. 17 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement