देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में देवघर जिले में साढ़े तीन हजार से भी अधिक मामलों व प्री-लिटीगेशन के मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर हुआ.
इसमें से देवघर सिविल कोर्ट परिसर में लगाये गये 12 बेंचों के माध्यम से लगभग दो हजार तथा मधुपुर सिविल कोर्ट परिसर में लगाये गये छह बेंचों के माध्यम से लगभग 1986 मामलों का निष्पादन किया गया. विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट के मुकदमों में लगभग ढाई करोड़ रुपये का समझौता हुआ जबकि डेढ़ करोड़ रुपये के लगभग की वसूली बैंकों व अन्य विभागों को हुई. प्राधिकार की ओर से जिले में कुल 18 बेंच बनाये गये थे. कचहरी परिसर में पर्व सा नजारा दिख रहा था.
राष्ट्रीय लोक अदालत की झांकियां
मंच पर 10.30 बजे पहुंचे जस्टिस आरआर प्रसाद
स्कूली बच्चों ने गाये स्वागत गान
हर बेंचों का जस्टिस आरआर प्रसाद ने किया मुआयना
भरपूर सहयोग व दिश निर्देश का दिया अश्वासन
बनाये गये थे कई पंडाल
सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी थे तैनात
देर शाम तक चलता रहा समझौता का दौर