देवघर: नगर निगम के वार्ड नंबर 22 के अंतर्गत वैजू मंदिर गली के दुकानदारों ने सीइओ को पत्र लिख कर गंदगी हटाये जाने की मांग की है. इस संबंध में दुकानदार राकेश कुमार केसरी, भोला प्रसाद साह, नरेश केसरी, सुरेश प्रसाद साह, मो आमिर अंसारी, दिनेश केसरी, पंकज कुमार, अनिल केसरी, सौरव कुमार, रंजन कुमार सहित एक दर्जन दुकानदारों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त पत्र नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा को सौंपा है.
दुकानदारों ने कहा कि इस गली में पिछले 10 दिनों से कचरा भरा हुआ है. इस बात की शिकायत कई बार किये जाने के बावजूद आज तक सफाई नहीं हो सकी है. सफाई न होने की सूरत में महामारी फैलने की आशंका है.