सारठ: थाना क्षेत्र के गांडा गांव में विवाहिता की गला दबा कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर सारठ थाना प्रभारी पुनीत उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया. मृतका की मां ने बेटी के पति, सास, ननद व ननदोई पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले गांडा गांव पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतका की मां सुमित्र देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व देवघर थाना क्षेत्र के ऊपर सिघुंवा गांव निवासी बैजनाथ पंडित की पुत्री रिता देवी (21 वर्ष) की शादी सारठ थाना के गंडा गांव निवासी तहदी पंडित के लड़के अघुनु पंडित के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर रिता के साथ मारपीट करने लगे. इसकी सूचना एसपी देवघर को लिखित में दी गयी. उस समय पति ने माफी मांगी, तो बेटी की विदाई कर दी. पुन: संतान नहीं होने को लेकर मारपीट की, तो एसपी साहब ने महिला थाना में मामला भेजा. इसकी जांच के लिए पुलिस कुछ माह पूर्व सारठ भी आयी थी. दामाद के काफी कहने पर आश्विन माह की पूर्णिमा को बेटी की विदाई कर दी.
इधर, दो दिन पहले मैंने दामाद से अनुरोध किया कि बेटी की मायके भेज दें. इस पर दामाद ने मना कर दिया. शनिवार को तीन बजे दामाद ने फोन किया कि आपकी बेटी काफी सीरियस है. वहीं गांव वालों से पता चला कि बेटी को जान से मार दिया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि पति अघुनु पंडित, सास कुंती देवी, ननद असनी देवी व ननदोई त्रिपुरारी पंडित ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.