27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???? ?? ??????? ??? ???

काली पूजा से भक्तिमय बना शहरबाबा मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक जगहों में हुई मां की पूजाफोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा मंदिर और पंचशूल समाज की प्रतिमा रिनेम संवाददाता, देवघरअगहन मास अमावस्या तिथि पर मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर बाबा मंदिर सहित भैरव घाट, भूरभूरा मोड़, […]

काली पूजा से भक्तिमय बना शहरबाबा मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक जगहों में हुई मां की पूजाफोटो दिनकर के फोल्डर में बाबा मंदिर और पंचशूल समाज की प्रतिमा रिनेम संवाददाता, देवघरअगहन मास अमावस्या तिथि पर मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर बाबा मंदिर सहित भैरव घाट, भूरभूरा मोड़, जरुआडीह, महादेवातरी, हनुमान टिकरी रोड आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बना रहा. जय मां, मायेर जय से शहर का वातावरण पवित्र होता रहा. मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होने लगी. बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का शुभारंभ किया गया. रात्रि साढ़े नौ बजे पूजा का शुभारंभ पंडित मुक्तानंद झा उर्फ महात्मा ने की. यह देर रात्रि तक चला. महाआरती के साथ पूजा का समापन किया गया. हालांकि मंदिर परिसर में मां की प्रतिमा होने के बावजूद भी प्रशासनिक भवन में प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने से कई स्थानीय तीर्थ पुरोहिताें में चर्चा का विषय बना रहा. पूजा को सफल बनाने में मंदिर कर्मियों ने महती भूमिका निभायी. भैरव घाट में कर्मयोगी समाज के तत्वावधान में 1965 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां चैतन्य महाराज ने पूजा की. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष त्रिलोक राम मिश्र, दिलीप श्रृंगारी, अखिल बलियासे, औंकार पाठक, सुगा झा, राज किशोर झा, सचिन राउत, शिवम साह, नंद लाल झा, अशोक गुप्ता, उपनिषद खवाड़े, बाबू सोना श्रृंगारी, अमरनाथ दुबे, कामेश्वर द्वारी, रमेश भारद्वाज, रॉकी झा, नंदन श्रृंगारी, राजीव मिश्र, आशीष द्वारी, बबलू जजवाड़े, मोंटी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.जरुआडीह में जरुआडीह काली पूजा समिति के तत्वावधान में लगभग 70 सालों से मां की पूजा की जा रही है. इस अवसर आचार्य विकास मिश्र व पुजारी बबलू महाराज ने पूजा की. इसे सफल बनाने में उत्तम परिहस्त, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, शिवम झा, नितीश कुमार, राजा, सोनू कुमार, राहुल कुमार, आदर्श कुमार, गुड्डु कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. पंचशूल समाज के तत्वावधान में 2007 से मां काली की पूजा धूमधाम से की जा रही है. इस अवसर पर भूरभूरा मोड़ के निकट प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. इसमें पुजारी सह संस्थापक सदस्य सरोज नरौने व अाचार्य राजेश झा ने रात्रि लगभग नौ बजे शुरू की. यह देर रात्रि तक चला. इसे सफल बनाने में सोमेश पंडित, अमित झा, बउआ झा, चंदन नरौने, सौरभ झा, गौरव झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें