महिला विकास मंडल में संत बलदेव जयंती समारोह शुरूफोटो सुभाष के फोल्डर में – पांच दिनों तक चलेगा संत वाणी- वाराणसी के विदेहानंद गिरी व बाल व्यास कर रहे हैं प्रवचन- 14 को होगा गीता पाठ के साथ कार्यक्रम का समापनसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित महिला विकास मंडल सह सत्संग भवन में संत बलदेव की 58वीं जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पांच दिवसीय संत वाणी, रात्रि जागरण, बाबा, मां, बाई पन्ना का पूजन, भावांजलि व सामूहिक गीता पाठ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के पहले दिन वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरी जी महाराज ने बाबा के वार्षिकाेत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने महिलाओं को घर-गृहस्थी के कार्यों के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास हेतु सतसंग एवं भजन-कीर्तन में रुचि रखने की बात कही. वहीं स्वामी बालव्यास जी महाराज जनकपुर ने लोक कल्याणकारी कार्यों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए मंडल की सदस्यों की प्रशंसा की. विदित हो कि यह कार्यक्रम 14 तक चलेगा. इस दौरान पहले तीन दिनों तक संत वाणी होगी. इसके उपरांत 13 दिसंबर को संत वाणी के साथ-साथ बाबा, मां, बाई पन्ना का पूजन सुबह आठ बजे की जायेगी. जबकि 14 दिसंबर को भावांजलि व गीता पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में माया डालमिया, कुंजलता छावछरिया, सुमित्रा ड्रोलिया, रीता बथवाल, किरण रुंग्टा, मनोरमा पांडेय, सरला अग्रवाल आदि ने महती भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
????? ????? ???? ??? ??? ????? ????? ?????? ????
महिला विकास मंडल में संत बलदेव जयंती समारोह शुरूफोटो सुभाष के फोल्डर में – पांच दिनों तक चलेगा संत वाणी- वाराणसी के विदेहानंद गिरी व बाल व्यास कर रहे हैं प्रवचन- 14 को होगा गीता पाठ के साथ कार्यक्रम का समापनसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित महिला विकास मंडल सह सत्संग भवन में संत बलदेव की 58वीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement