22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? ????? ??????? ?? ?? ?? ???!

कोल्हड़िया व आसपास के कई ग्रामीण मलेरिया से आक्रांतदेवीपुर में ब्रेन मलेरिया से एक की मौत!कई दिनों से मलेरिया से आक्रांत था पांडु मांझीनिजी क्लिनिक में चल रहा था इलाजपत्नी भी छह माह से गंभीर बीमारी से ग्रसितमृतक का एक पुत्र नि:शक्तफोटो 9776,9777 प्रतिनिधि, देवघर (देवीपुर)प्रखंड मुख्यालय के झूमरबाद पंचायत अंतर्गत कोल्हडिया गांव के पांडु […]

कोल्हड़िया व आसपास के कई ग्रामीण मलेरिया से आक्रांतदेवीपुर में ब्रेन मलेरिया से एक की मौत!कई दिनों से मलेरिया से आक्रांत था पांडु मांझीनिजी क्लिनिक में चल रहा था इलाजपत्नी भी छह माह से गंभीर बीमारी से ग्रसितमृतक का एक पुत्र नि:शक्तफोटो 9776,9777 प्रतिनिधि, देवघर (देवीपुर)प्रखंड मुख्यालय के झूमरबाद पंचायत अंतर्गत कोल्हडिया गांव के पांडु मांझी (32) की निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि देवघर के कुंडा स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाजरत गुरुवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार पांडु ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थे. पांडु की पत्नी भी अनीता देवी भी पिछले छह माह से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. पांडु के तीन बेटे विकास कुमार(13), सुरेंद्र कुमार (11) व कुंदन कुमार (09) में एक विकास नि:शक्त है. पांडु घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वहीं पति की मौत के बाद अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों के पालन पोषण की भी समस्या आ गयी है.सहिया को भी नहीं है जानकारीप्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर कोल्हड़िया गांव बसा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना तक नहीं है. जबकि प्रत्येक गांव में एक से दो स्वास्थ्य सहिया भी कार्य करती है. लेकिन बावजूद इतनी बड़ी घटना से विभाग अनजान है. कोल्हडिया व भैयारायडीह गांव में भी कई लोग है बीमार से ग्रसितकोल्हड़िया गांव से सटे भैयारायडीह में भी बीमारी फैला हुआ है. जिससे आशंका है कि बीमारी पूरे गांव में धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. भैयारायडीह के एक ही परिवार के दिनेश पुजहर (28), कुंती देवी (35), दिलीप कुमार (08), किशन कुमार (03) का पीएफ पाॅजीटिव है व विगत एक सप्ताह से बीमार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें