पैक्स में किसानों के बीच बंटे 26.77 क्विंटल बीजसारवां. रबी की खेती करने के लिये घोरपरास पैक्स में बीजीआरआई योजना के तहत प्रति पंचायत 26 क्विंटल 77 किलोग्राम गेहूं बीज वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि योजना के तहत पूर्व में वनवरिया, जियाखाड़ा, बंदाजोरी, लखोरिया व दोंदिया पंचायतों का चयन किया गया था. लेकिन उक्त पंचायतों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सभी पंचायतों में गेहूं की खेती करने वाले चिह्नित किसानों को कृषक मित्रों के माध्यम से लाभुक किसानों को गेहुं निर्धारित बीज उपलब्ध कराने के लिये वितरण किया गया. इस योजना के तहत प्रखंड को 374 क्विंटल 77 केजी गेहुं बीज का आवंटन विभाग से प्राप्त हुआ है. जिसे प्रति पंचायत 26 क्विंटल 77 केजी के हिसाब से किसानों के बीच बांटने के लिये दिया गया है. इस अवसर पर बीटीएम अजीत सिंह, जनसेवक किशोरी सिंह, राकेश रोशन, प्रयाग दास, मुजीबर रहमान, सुभाष वर्मा के अलावा कृषक मित्र शंकर मंडल, संजय सिंह,पंकज कुमार, शशि राय, प्रशांत दास, अरविंद यादव, परमेश्वर यादव, ब्रह्मदेव वर्मा, उमेश पंडित आदि उपस्थित थे. कोहरे से सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ीसारवां. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन से लगातार कोहरे के प्रकोप से सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गयी. किसान सीताराम वर्मा, पंचम मंडल, शंकर मंडल, ब्रह्मदेव वर्मा, जनार्दन वर्मा, सुकदेव राय, सुबल दुबे, व्यास रवानी, कामदेव वर्मा, परशुराम वर्मा, सिकंदर वर्मा, लखनारायण वर्मा, जहेंद्र वर्मा, प्रमोद राय, कंचन वर्मा, संजय वर्मा, श्रीकांत वर्मा आदि ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि एक तो धान की फसल पानी के अभाव में बरबाद हो गई. उसकी भरपाई के लिये वृहत पैमाने पर आलू, टमाटर, फलगोभी आदि की खेती की थी. किसानों को उम्मीद थी कि सब्जी बेच कर उन पैसों से चावल खरीदेंगे व परिवार को भरण पोषण करेंगे. तीन दिनों से लगातार घने कोहरे का प्रकोप होने से हम लोगों के सारी उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा. कोहरे का सबसे अधिक असर आलू पर पड़ रहा है. अब रबी की फसल भी तबाही के कगार पर है. किसानों को अब चिंता सताने लगी है कि खेती के लिए महाजनों से लिये कर्ज कैसे वापस करेंगे. बीएओ विजय कुमार देव ने किसानों को सलाह दी कि कोहरे से आलू व अन्य सब्जियों को बचाने के लिए खेत के मेढ़ के पास अलाव आदि जला कर रखें या फिर पटवन की सुविधा हो तो अविलंब पटवन कर दें. गोभी की फसल को बचाने के लिये जैविक कीटनाशी का प्रयोग करेंं.
????? ??? ??????? ?? ??? ???? 26.77 ??????? ???
पैक्स में किसानों के बीच बंटे 26.77 क्विंटल बीजसारवां. रबी की खेती करने के लिये घोरपरास पैक्स में बीजीआरआई योजना के तहत प्रति पंचायत 26 क्विंटल 77 किलोग्राम गेहूं बीज वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि योजना के तहत पूर्व में वनवरिया, जियाखाड़ा, बंदाजोरी, लखोरिया व दोंदिया पंचायतों का चयन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement